Advertisement

Bigg Boss 16 House First Look: बिग बॉस में चलेगा 'सर्कस', अंदर से कैसा दिखेगा घर? Inside Video वायरल

बिग बॉस 16 का घर कैसा होगा, इसका खुलासा हो गया है. बीबी हाउस का वीडियो सामने आया है. घर का लुक अमेजिंग है. जैसे सर्कस में सब कुछ कलरफुल, वाइब्रेंट होता है, बिग बॉस सीजन 16 के घर की झलक देखकर आपको ठीक वैसी ही वाइब्स मिलने वाली है. रेड, गोल्डन कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ हुआ है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

बिग बॉस 16 का घर कैसा होगा, इसकी पहली झलक रिवील हो गई है. शो ऑनएयर होने से 2 दिन पहले बीबी हाउस की इंसाइड फोटोज और वीडियो आउट हो गए हैं. जैसा कि सभी को मालूम है सीजन 16 की थीम सर्कस है. तो इसी थीम से मैच करते हुए बीबी हाउस भी डिजाइन किया गया है.

बीबी हाउस का वीडियो वायरल

Advertisement

जैसे सर्कस में सब कुछ कलरफुल, वाइब्रेंट होता है, बिग बॉस सीजन 16 के घर की झलक देखकर आपको ठीक वैसी ही वाइब्स मिलने वाली है. रेड, गोल्डन कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ हुआ है. बड़े-बड़े फेस मास्क घर की दीवारों पर डेकोरेट किए गए हैं. जोकर के आइकॉनिक फेस को भी कास्ट किया गया है. बीबी हाउस को देखकर ऐसी फील आती है मानो कोई फेस्टिवल है और सेलिब्रेशन का माहौल है.  

घर का लुक अमेजिंग है. एंट्रेंस पर 'वेलकम टू द सर्कस' लिखा है. जितना खूबसूरत बीबी हाउस अंदर से है उतना ही बाहर से दिखता है. ये घर आलीशान है. यहां सभी लग्जरी सुविधाएं हैं. लेकिन इन्हें एंजॉय करने के लिए कंटेस्टेंट्स को समय समय पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

पहली बार होंगे 4 बेडरूम

बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार होगा जब 4 बेडरूम बनाए गए हैं. जिनमें फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम होंगे. इतना ही नहीं इस बार मौत का कुआं भी होगा. जैसे सर्कस में स्टंट्स करने के लिए मौत का कुआं देखने को मिलता है. ठीक वैसे ही बिग बॉस के सर्कस में भी मौत का कुआं देखने को मिलेगा. अब यहां बिग बॉस का कौन सा खेल चलेगा, इसकी तो अभी जानकारी नहीं है. पर कयास हैं कि यहां कंटेस्टेंट्स से खतरनाक टास्क करवाए जाएंगे.

Advertisement


बीबी हाउस को हमेशा की तरह ओमंग कुमार और वनीता कुमार ने डिजाइन किया है. सलमान खान के शो का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होगा. इस सीजन जो कंटेस्टेंट्स शो में आ रहे हैं  इनमें सौंदर्या शर्मा, निम्रत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर, गौरी नागोरी, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शालीन भनोट, गौरव विज जैसे नाम शामिल हैं.

तो आप भी तैयार रहिए 1 अक्टूबर के लिए, क्योंकि इस दिन बीबी फैंस को एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज मिलने वाला है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement