Advertisement

'तुम हो क्या एक TV एक्ट्रेस', श्रीजिता के करियर पर मान्या ने उठाए सवाल, क्या मिस इंडिया होने का दिखाया एटिट्यूड?

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को श्रीजिता डे और मान्या सिंह के बीच एक हीट मूमेंट देखने को मिलेगा. श्रीजिता के साथ लड़ाई के दौरान मान्या उनके एक्टिंग करियर पर कमेंट करती दिखेंगी. मान्या का मानना है कि उन्होंने देश के लिये बड़ा काम किया है, लेकिन श्रीजिता क्या हैं, सिर्फ एक एक्ट्रेस.

श्रीजिता डे, मान्या सिंह श्रीजिता डे, मान्या सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. दर्शक नये सीजन का पहला वीकेंड का वार देखने के लिये रेडी हैं. इस बार वीकेंड का वार काफी अलग होने वाला है. पहले की तरह सलमान स्टेज से कंटेस्टेंट की क्लास नहीं लगाएंगे, बल्कि घर के अंदर जाकर सबको उनकी कमियां बताने वाले हैं. इस बीच मान्या सिंह और श्रीजिता डे की लड़ाई भी देखने को मिलेगी. दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जायेगी कि मान्या, श्रीजिता के एक्टिंग करियर पर सवाल उठाती नजर आयेंगी. 

Advertisement

मान्या ने श्रीजिता को किया टारगेट
मान्या सिंह ने जब बिग बॉस 16 में एंट्री ली, तो हर किसी को काफी गर्व फील हुआ. एक ऑटो ड्राइवर की बेटी होते हुए मान्या ने मिस इंडिया का ताज जीता. ये उनकी लाइफ का बड़ा अचीवमेंट था. मान्या घरवालों को अपने संघर्ष की कहानी भी सुना चुकी हैं. पर लगता है कि अब मान्या खुद के आगे किसी को कुछ नहीं समझतीं. इसलिये वो हर किसी के अचीवमेंट पर सवाल करती रहती हैं. श्रीजिता के साथ लड़ाई के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही कमेंट किया.

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को श्रीजिता डे और मान्या सिंह के बीच एक हीट मूमेंट देखने को मिलेगा. श्रीजिता, मान्या से बात करते हुए कहती हैं कि मासूम कोई बुरा शब्द नहीं है. इसके बाद मान्या गुस्सा जाती हैं. मान्या, श्रीजिता पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि मैंने देश का प्रतिनिधत्व किया है. तुमने क्या किया है. तुम हो क्या एक टीवी एक्ट्रेस? यहां तक कि मान्या ने एक्ट्रेस को शैतान का टैग भी दे डाला. श्रीजिता और मान्या की ये लड़ाई कहां से शुरू हुई. इस बारे में शुक्रवार के एपिसोड में पता चलेगा. 

Advertisement

मान्या को है घमंड?
मान्या पहले दिन से ही बिग बॉस हाउस में अपने स्ट्रगल पर बात करती दिखी हैं. इसके अलावा वो ये भी फोकस करती हैं कि किसने क्या किया और क्या नहीं. मान्या कभी किसी सदस्य से सीधे मुंह बात करती नहीं दिखती. अगर कोई उनकी मदद करने को भी आता है, तो वो उसे खरी-खोटी सुना देती हैं. अब तक टीवी पर मिस इंडिया रनरअप का किसी भी कंटेस्टेंट के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं दिखा है. 

मान्या सिंह के बारे में पहले दिन जितना सोचा गया था. वो उससे काफी अलग बर्ताव करती दिख रही हैं. क्या आपको भी ऐसा लगता है?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement