Advertisement

Bigg Boss के बदले तेवर! 'Sorry' बोलने पर कंटेस्टेंट्स को दी सजा, घरवालों के उड़े होश

शो के नए सीजन में इस बार बिग बॉस के तेवर पूरी तरह से बदल गए हैं. बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स की हर हरकत पर पहले दिन से ही कड़ी नजर रखे हुए हैं. बिग बॉस इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हो गए हैं. कंटेस्टेंट की छोटी से छोटी गलती को भी इस बार माफ नहीं किया जाएगा

टीना दत्ता और मान्या सिंह टीना दत्ता और मान्या सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 नए ट्विस्ट्स के साथ शुरू हो चुका है. इस बार बिग बॉस पिछले बाकी सीजन से काफी ज्यादा अलग और अनोखा होने वाला है. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार इस सीजन में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. 

बदले बिग बॉस के तेवर

Advertisement

शो के नए सीजन में इस बार बिग बॉस के तेवर पूरी तरह से बदल गए हैं. बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स की हर हरकत पर पहले दिन से ही कड़ी नजर रखे हुए हैं. बिग बॉस इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हो गए हैं. कंटेस्टेंट की छोटी से छोटी गलती को भी इस बार माफ नहीं किया जाएगा और इसका अंदाजा आप शो के नए प्रोमो को देखकर लगा सकते हैं. 

प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि बिग बॉस के घर में इस सीजन की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया होती है. लेकिन घरवालों को नॉमिनेट करने के बाद टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और मान्या सिंह उन्हें सॉरी बोल देती हैं. इन तीनों कंटेस्टेंट्स का नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सॉरी बोलना बिग बॉस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. ऐसे में बिग बॉस ने बिना देरी करे कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक दे दिया.

Advertisement

बिग बॉस ने गुस्से में कहा- इस घर में कुछ महान लोग मौजूद हैं, मैंने उन्हें सॉरी बोलते हुए सुना. बिग बॉस ने इन तीनों को सॉरी बोलने पर सजा दी. बिग बॉस ने कहा कि अगले आदेश तक इन तीनों को घर का सारा काम करना होगा. 

 

बिग बॉस ने कैप्टेंसी को लेकर दिया शॉक

वहीं, शो के पहले एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी को लेकर भी घरवालों को झटका दे दिया है. बिग बॉस ने कहा कि इस बार घर के कैप्टन पर खुद बिग बॉस 24 घंटे नजर रखेंगे और अगर किसी भी वक्त बिग बॉस को लगा की कैप्टन अपनी ड्यूटी करने से चूक गया है, तो घर में एक रिंग बजेगी और उस कैप्टन को उसी वक्त कैप्टेंसी के पद से हटा दिया जाएगा. ये सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं. लेकिन अभी तो बिग बॉस का खेल शुरू हुआ है, आगे-आगे देखिए इस बार शो में क्या-क्या नया देखने को मिलता है. 

 

 

इतना तो साफ हो गया है कि इस बार बिग बॉस का खेल कंटेस्टेंट्स के लिए आसान नहीं होने वाला. शो के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स नियमों को तोड़ते हुए दिखते थे, मनमानी करते थे, लेकिन इस बार घरवालों की मनमानी नहीं चलेगी. इस बार अदालत भी बिग बॉस की होगी, आरोप भी उनका और सजा भी उनकी. अब देखते हैं शो में आगे और क्या देखने को मिलता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement