Advertisement

Bigg Boss 16: शालीन-निम्रत के बीच हुआ कैप्टेंसी मुकाबला, 'छोटी सरदारनी' ने जीती हारी बाजी

कैप्टेंसी हाथ से जाने के बाद बिग बॉस ने निम्रत को दोबारा कैप्टन बनने का मौका दिया. इस बार कैप्टन पद के लिये शालीन भी उम्मीदवार बने. शालीन ने टास्क में निम्रत को जबरदस्त टक्कर दी. पर छोटी सरदारनी ने टास्क में अपना दमखम दिखाया. इसके बाद उन्हें दूसरी बार कैप्टन का मौका मिला.

निमृत कौर निमृत कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

इस बार बिग बॉस हाउस में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब शो में सिर्फ घर के कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि बिग बॉस खुद भी दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने निमृत कौर को कैप्टेंसी से फायर करके उन्हें बड़ा झटका दिया. पहले हफ्ते में निम्रत को काफी आसानी से कैप्टेंसी मिल गई थी. पर इस बार उन्हें कैप्टन की कुर्सी पाने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ी. खुशी की बात ये है कि निम्रत दूसरी बार घर की कैप्टन बन गईं. 

Advertisement

निम्रत ने जीता कैप्टनेसी टास्क 
निम्रत कौर को बिग बॉस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कभी भी उन्हें कैप्टन की पोजिशन से फायर किया जा सकता है. निम्रत ने इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और अपना काम शिद्दत से किया. पर कहीं ना कहीं निम्रत बिग बॉस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और उन्हें कैप्टेंसी से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद बिग बॉस ने उनसे कैप्टन की पोजिशन छीन ली. 

कैप्टेंसी हाथ से जाने के बाद बिग बॉस ने निम्रत को दोबारा कैप्टन बनने का मौका दिया. इस बार कैप्टन पद के लिये शालीन भी उम्मीदवार बने. शालीन ने टास्क में निम्रत को जबरदस्त टक्कर दी. पर छोटी सरदारनी ने टास्क में अपना दमखम दिखाया. इसके बाद निम्रत दोबारा घर की कैप्टन बन गई हैं. हांलाकि, शालीन ने घर में हुए पहले टास्क में जबरदस्त प्रदर्शन किया. 

Advertisement

इमली हुईं इमोशनल 
एक तरफ घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा था. दूसरी ओर इमली यानी सुम्बुल तौकीर खुद को अकेला महसूस कर रही थीं. साजिद खान के आगे अपना दर्द शेयर करते हुए सुम्बुल ने कहा कि वो इस शो के लिये नहीं हैं. वो छोटी हैं. इसलिये घर में सबसे घुल-मिल नहीं पा रही हैं. सुम्बुल कहती हैं कि शो में सब लोग उन्हें बच्चा समझते हैं. इसलिये उन्हें हर मुद्दे से साइड कर दिया जाता है. 

हांलाकि, साजिद ने सुम्बुल को काफी समझाया. सुम्बुल को हंसाने के लिये साजिद खान ने अब्दू को बुलाया और आखिरकार वो अपने इस मकसद में कामयाब रहे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement