
इस बार बिग बॉस हाउस में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब शो में सिर्फ घर के कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि बिग बॉस खुद भी दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने निमृत कौर को कैप्टेंसी से फायर करके उन्हें बड़ा झटका दिया. पहले हफ्ते में निम्रत को काफी आसानी से कैप्टेंसी मिल गई थी. पर इस बार उन्हें कैप्टन की कुर्सी पाने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ी. खुशी की बात ये है कि निम्रत दूसरी बार घर की कैप्टन बन गईं.
निम्रत ने जीता कैप्टनेसी टास्क
निम्रत कौर को बिग बॉस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कभी भी उन्हें कैप्टन की पोजिशन से फायर किया जा सकता है. निम्रत ने इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और अपना काम शिद्दत से किया. पर कहीं ना कहीं निम्रत बिग बॉस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और उन्हें कैप्टेंसी से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद बिग बॉस ने उनसे कैप्टन की पोजिशन छीन ली.
कैप्टेंसी हाथ से जाने के बाद बिग बॉस ने निम्रत को दोबारा कैप्टन बनने का मौका दिया. इस बार कैप्टन पद के लिये शालीन भी उम्मीदवार बने. शालीन ने टास्क में निम्रत को जबरदस्त टक्कर दी. पर छोटी सरदारनी ने टास्क में अपना दमखम दिखाया. इसके बाद निम्रत दोबारा घर की कैप्टन बन गई हैं. हांलाकि, शालीन ने घर में हुए पहले टास्क में जबरदस्त प्रदर्शन किया.
इमली हुईं इमोशनल
एक तरफ घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा था. दूसरी ओर इमली यानी सुम्बुल तौकीर खुद को अकेला महसूस कर रही थीं. साजिद खान के आगे अपना दर्द शेयर करते हुए सुम्बुल ने कहा कि वो इस शो के लिये नहीं हैं. वो छोटी हैं. इसलिये घर में सबसे घुल-मिल नहीं पा रही हैं. सुम्बुल कहती हैं कि शो में सब लोग उन्हें बच्चा समझते हैं. इसलिये उन्हें हर मुद्दे से साइड कर दिया जाता है.
हांलाकि, साजिद ने सुम्बुल को काफी समझाया. सुम्बुल को हंसाने के लिये साजिद खान ने अब्दू को बुलाया और आखिरकार वो अपने इस मकसद में कामयाब रहे.