Advertisement

'नन्हे' Abdu Rozik पर आया टीवी की बहू का दिल! Bigg Boss में कराना चाहती हैं स्वयंवर, बोलीं- आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं?

अब्दू रोजिक घरवालों को इतने पसंद आ रहे हैं कि हर कोई उनके आगे-पीछे ही घूमता दिखता है. कोई अब्दू के साथ खेलता है, तो कोई उनके साथ मस्ती-मजाक करता हुआ नजर आता है. लेकिन लगता है कि टीवी की लाडली बहू टीना दत्त का तो अब्दू पर दिल ही आ गया है. वे उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं.

टीवा दत्ता और अब्दू रोजिक टीवा दत्ता और अब्दू रोजिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉल 16 के पहले ही दिन अब्दू रोजिक शो की जान बन गए हैं. बिग बॉस लवर्स को अगर शो देखने में सबसे ज्यादा मजा आ रहा है तो वो हैं अब्दू रोजिक. अब्दू ने शो में आकर चार चांद लगाए दिए हैं. फैंस से लेकर शो के कंटेस्टेंट्स तक, हर कोई अब्दू का दीवाना हो गया है. 

Advertisement

अब्दू पर फिदा हुईं टीना दत्ता

अब्दू रोजिक घरवालों को इतने पसंद आ रहे हैं कि हर कोई उनके आगे-पीछे ही घूमता दिखता है. कोई अब्दू के साथ खेलता है, तो कोई उनके साथ मस्ती-मजाक करता हुआ नजर आता है. लेकिन लगता है कि टीवी की लाडली बहू टीना दत्त का तो अब्दू पर दिल ही आ गया है. 

जी हां, आपने सही सुना. यकीन नहीं आता तो शो का नया प्रोमो देख लीजिए. प्रोमो इतना मजेदार है कि आपके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी. प्रोमो में देख सकते हैं कि अब्दू की क्यूटनेस पर टीना दत्त फिदा हो गई हैं. वे प्रोमो में कहती दिख रही हैं- हम इसका (अब्दू) का स्वयंवर करा रहे हैं. ये सुनकर अब्दू शॉक्ड हो जाते हैं. टीना आगे कहती हैं- क्या मैं आपको डेट कर सकती हूं. क्या में आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं. 

Advertisement

 

टीना की बातें सुनकर अब्दू को आई शरम?

टीना आगे अब्दू की तारीफ करते हुए कहती हैं- आपके चीक्स अमेजिंग हैं. मुझे आपकी स्माइल बहुत पसंद है. टीना की प्यार भरी बातें सुनकर अब्दू ब्लश करने लगते हैं. शो का ये प्रोमो ही इतना मजेदार है, तो सोचिए एपिसोड में अब्दू क्या धमाल मचाएंगे. सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि देशभर के लोग अब्दू की क्यूटनेस और चुलबुले पन के दीवाने हो गए हैं. अब्दू को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकती है. 

अब्दू की बात करें तो वो तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. अब्दू की उम्र 19 साल है,  लेकिन वो दिखने में छोटे बच्चे लगते हैं, क्योंकि अब्दू की हाइट केवल साढ़े तीन फीट है. बीमारी की वजह से उनकी हाइट नहीं बढ़ पाई. अब्दू भले ही कद में छोटे हैं, लेकिन टैलेंट के मामले में उनका कद काफी बड़ा है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement