Advertisement

Bigg Boss 16: निम्रत पर बरसा घरवालों का कहर, गौतम संग दोस्ती में आई दरार, फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस

बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है. जिसके तहत एक्टिविटी एरिया के भूतिया इलाके में सभी घरवाले जमा दिखाई देते हैं. जहां निम्रत राशन ना लेने का डिसीजन लेती दिखती हैं. इस पर गौतम से उनकी बहस होती है. जहां गौतम उनसे नाराज दिखते हैं वहीं पूरे घरवालों का भी गुस्सा उन पर भड़क उठता है.

गौतम विज, निम्रत कौर अहलूवालिया गौतम विज, निम्रत कौर अहलूवालिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बिग बॉस के घर में अभी तो प्यार भरे रिश्तों का पनपना शुरू हुआ था. लेकिन वक्त बीता नहीं कि बनी हुई दोस्ती में तकरार शुरू होने लगी. एक टास्क आया और उठ गए पर्दे रिश्तों की सच्चाई से. आ गए असली चेहरे सबके सामने. फिर झगड़ा होना तो बनता ही है. तो इस बार के एपिसोड में निशाने पर आए निम्रत और गौतम. जी हां, घर की सबसे सच्ची दोस्ती में से एक, जो हर बार एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई दिए. 

Advertisement

निम्रत की वजह से गौतम हुए नॉमिनेट

हुआ यूं कि बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क को लेकर एक बड़ा गेम खेला. बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया को भूतिया महल की तरह सजाया और एक-एक कर जोड़े में घरवालों को टास्क के लिए बुलाया. बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए एक नाम चुनने के लिए टीना दत्ता और निम्रत कौर अहलूवालिया को बुलाया. जहां उनके सामने अपना टेस्ट दे रहे थे, शालीन भनोट और गौतम विज. टीना और निम्रत को आपसी सहमति से दोनों में से एक नाम लेना था, जिसे नॉमिनेट किया जा सके. टीना गौतम के नाम पर अड़ी रहीं, लेकिन निम्रत चाहती थीं कि शालीन को नॉमिनेट किया जाए. 

टीना ने ली शालीन की साइड

इस बात पर काफी देर बहस चली लेकिन टीना अपनी बात पर अड़ी रहीं. टीना का मानना था कि शालीन पहले ही दो बार नॉमिनेट हो चुके हैं, गौतम भी स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. एक बार शालीन को चांस मिलना चाहिए. इस बात को मनवाने के लिए टीना खुद को भी नॉमिनेट करने को तैयार थीं. ये देखते हुए निम्रत को उनके आगे झुकना पड़ा और गौतम नॉमिनेट हो गए. इसके बाद से ही निम्रत और गौतम के बीच तनाव दिखाई दिया. दोनों ने ही एक दूसरे से बात नहीं की. ये गुस्सा तब फूटा जब बिग बॉस ने एक और टास्क दिया. हालिया रिलीज प्रोमो में निम्रत फिर फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

फिर रो पड़ीं निम्रत, हुईं टारगेट

प्रोमो से समझने की कोशिश करें तो बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है. जिसके तहत एक्टिविटी एरिया के भूतिया इलाके में सभी घरवाले जमा दिखाई देते हैं. जहां निम्रत राशन ना लेने का डिसीजन लेती दिखती हैं. इस पर गौतम से उनकी बहस होती है. गौतम इस बात से भी नाराज दिखाई देते हैं कि निम्रत ने राशन छोड़ दिया है. दोनों में डिस्कशन होता है. साथ ही पूरे घरवालों का भी गुस्सा उन पर भड़क उठता है. जहां घर के लोग उन पर सेल्फ सेंटर्ड होने का इल्जाम लगाते हैं. 

निम्रत कहती हैं- ये हिपोक्रिसी है. विश्वास करो मेरा. आप लोगों को पता ही नहीं है अंदर क्या हुआ है, बाहर से कुछ भी मान कर चल रहे हो. आप लोग हैं सच्चाई की मूरत, मैं नहीं. इसके बाद निम्रत अपने रूम में जाकर रोने लगती हैं और कहती हैं- उसके लिए कैप्टेंसी जरूरी है, उसके अपनी लॉयल्टी जरूरी है. गौतम और निम्रत का झगड़ा भी हो जाता है. निम्रत कहती हैं- जब पूरा दिन मैं अकेली घूमती हूं घर में वो लोग मेरे साथ होते हैं. तेरेको चाहिए कि तू हमेशा मेरे लिए प्रायोरिटी रहे. लेकिन जब तेरेको मेरी तरफ दिखानी हो तो दिखाता नहीं है. बाबा जी की सौगंध है तुझे मेरा मुंह ना खुलवा. 

Advertisement

प्रोमो से जाहिर हो रहा है कि आज का एपिसोड काफी धुआंधार होने वाला है. गौतम और निम्रत की दोस्ती में आने वाली दरार और घरवालों का बरसता कहर क्या रंग लाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement