Advertisement

विराट कोहली से ज्यादा पॉपुलर हैं Bigg Boss विनर MC Stan? तेजस्वी-सिद्धार्थ को भी छोड़ा पीछे

चौंक गए! आप सोच रहे होंगे ये कैसे हुआ? ये मुमकिन भी कैसे है, क्योंकि विराट कोहली भारत सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी में से एक हैं. तो उनसे भी ज्यादा पॉपुलर स्टैन कैसे हो सकते हैं. यकीन मानिए ऐसा हुआ है, तो आइये आपको बताते हैं कैसे?

विराट कोहली, एम सी स्टैन विराट कोहली, एम सी स्टैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

12 फरवरी को जब बिग बॉस के विनर का ऐलान हुआ तो नाम सुनकर सभी चौंक गए. फैंस मान रहे थे कि विनर प्रियंका चाहर चौधरी या शिव ठाकरे में से कोई एक होगा. लेकिन सलमान खान ने जैसे ही एमसी स्टैन का नाम लिया हर कोई हैरान रह गया. हर किसी के मन में स्टैन की पॉपुलैरिटी को लेकर कई सवाल आए. लेकिन आपको बता दें कि, स्टैन सच में बेहद फेमस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग ने विराट कोहली, सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

चौंक गए! आप सोच रहे होंगे ये कैसे हुआ? ये मुमकिन भी कैसे है, क्योंकि विराट कोहली भारत सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी में से एक हैं. तो उनसे भी ज्यादा पॉपुलर स्टैन कैसे हो सकते हैं. यकीन मानिए ऐसा हुआ है, तो आइये आपको बताते हैं कैसे? 

विराट से आगे स्टैन
...तो जैसे ही स्टैन का नाम विजेता के तौर पर अनाउंस हुआ, ट्विटर पर एक वॉर छिड़ गई. अनडिजर्विंग विनर का हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. हर किसी को लग रहा था कि स्टैन कैसे जीत सकते हैं. स्टेन ने तो पूरे सीजन कुछ नहीं किया. लेकिन ऐसा हुआ और वो भी उनके फैंस की बदौलत. स्टैन को इंस्टाग्राम पर तकरीबन 7 मिलियन यानी 70 लाख लोग फॉलो करते हैं. पूरे सीजन उनकी टीम सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रही. टीम की तरफ से कोई पोस्ट नहीं किया गया, उनकी बिग बॉस की एक्टिविटी को लेकर. लेकिन जीत के बाद जैसे ही सलमान खान और बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ उनकी फोटो पब्लिश हुई, लाइक्स की तो जैसे भरमार लग गई. 

Advertisement

कुछ ही घंटो में स्टैन की फोटो पर रिकॉर्ड तोड़ लाइक्स आए. उसी दौरान पोस्ट की विराट की तस्वीर पर जहां 20 लाख के करीब लाइक्स थे. वहीं स्टैन की फोटो पर 60 लाख से भी ऊपर लाइक्स थे. रैपर एमसी स्टैन का फैनबेस बेहद तगड़ा है. ये पोस्ट इस बात को साबित भी करता है. इसी वजह से उन्हें जीत भी हासिल हुई है. खुद सलमान खान भी इस बात को कह चुके हैं कि स्टैन के फैन उन्हें भर भर के वोट कर रहे हैं. स्टैन जब घर से बाहर जाना चाहते थे, तब भी उनके फैंस ने ही उन्हें रिकॉर्डतोड़ सपोर्ट किया था. 

बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट
बिग बॉस के पिछले विनर्स को देखें तो, बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की विनिंग फोटो पर एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स हैं. उन्होंने अपनी मां के साथ फोटो पोस्ट की थी. सिद्धार्थ भी बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक रहे. 

वहीं दूसरी सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश हैं. तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर हैं. एक्ट्रेस ने शो जीतने के बाद अपने माता पिता और ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की थी. इस पोस्ट पर भी 1.3 मिलियन लाइक्स आए थे. 

Advertisement

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एमसी स्टैन ने कहा था कि - ''उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है. मैं बल्कि ऐसे लोगों को पसंद करता हूं जो जेलस होते हैं. ये बहुत नैचुरल इंसानी इमोशन है. बस हर किसी को एक्सेप्ट करना चाहिए कि अगर कोई चीज उन्हें नहीं मिली तो वो उनके लिए नहीं थी. हर किसी की तरह मैं भी शॉक्ड हूं लेकिन मैं मानता हूं कि मैं भी जीतना डिजर्व करता हूं.''

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement