Advertisement

Bigg Boss Winner Munawar Faruqui: डोंगरी में ब‍िग बॉस की ट्रॉफी लेकर आए मुनव्वर, जश्न मनाने में हुई गलती, दर्ज FIR

मुनव्वर फारुकी मे बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीती, जिसके बाद वो इसका सेलिब्रेशन करने अपने घर डोंगरी पहुंचे. इस दौरान वो कारी सनरूफ से हाथ में ट्रॉफी लिए लाखों फैंस का अभिवादन करते दिखे. लेकिन मुनव्वर के इस शक्ति प्रदर्शन की तस्वीरें जिस फैन ने अपने ड्रोन से कैप्चर करने की कोशिश की वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

मुनव्वर फारुकी मुनव्वर फारुकी
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बिग बॉस सीजन 17 जीतकर मुनव्वर फारुकी ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग का सबूत दे दिया है. लेकिन अब उनका नाम एक अलग वजह से चर्चा में आ गया है. डोंगरी में उनकी जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया. लाखों की तादाद में लोग उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. इस मोमेंट की तस्वीरें लेने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, जो अब पुलिस के संज्ञान में आया है. पुलिस ने अवैध रूप से पब्लिकली ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज किया है. 

Advertisement

मुसीबत में मुनव्वर का फैन 

हाथ में बिग बॉस 17 की ट्रॉफी लिए जब कार से मुनव्वर निकले तो हर फैन उन्हें सपोर्ट करने सड़क पर उतर आया. डोंगरी आते हुए मुनव्वर के लाखों फैंस उनके आगे पीछे चलते दिखाई दिए. कार की सनरूफ से मुनव्वर ने हर किसी का धन्यवाद अदा किया. इस मोमेंट को हर किसी ने अपने अपने तरीके से कैद करने की कोशिश की. किसी ने फोन तो किसी ने कैमरा तो कोई ड्रोन का इस्तेमाल करता दिखा. ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायर हुई. लेकिन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत की खुशी में लोग कानून का भी उल्लंघन कर बैठे.  

मामला सामने आया जहां डोंगरी पुलिस ने सोमवार को एक ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की, जो बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी की जीत की तस्वीरें खींच रहा था. FIR में लिखा गया- बिग बॉस 17 जीतने के बाद, मुनव्वर मुंबई के डोंगरी गए जहां प्रशंसकों की भीड़ ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

बिना परमिशन ड्रोन से किया शूट 

वायरल वीडियो में वह अपनी कार की सनरूफ पर खड़े होकर अपनी ट्रॉफी उठाये हुए थे. पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति जश्न को कैद करने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग कर रहा है.वो व्यक्ति अरबाज यूसुफ खान (उम्र 26) के रूप में पहचाने गए. वहां मौजुद पुलिस कर्मचारियों ने ड्रोन ऑपरेटर के पास जाकर उससे उचित अनुमति के बारे में पूछताछ की. खान ने स्वीकार किया कि उसके पास अनुमति नही है, जिसके बाद पुलिस ने खान का ड्रोन कैमरा जब्त कर लिया और मामला दर्ज कर लिया.

बता दें, मुंबई में सुरक्षा कारणों की वजह से ड्रोन या किसी भी प्रकार का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट बिना अनुमति के उड़ाने पर पाबंदी है. मुनव्वर फारुकी के जीत की रैली में इसी कानून का उल्लंघन किया गया.  

बात करें बिग बॉस की तो, स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने तमाम उतार-चढ़ाव और एक्स-गर्लफ्रेंड आयाशा खान के लगाए आरोपों के बावजूद जीत हासिल की. उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले. वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप और मनारा चोपड़ा सेकंड रनर-अप रहे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement