
बिग बॉस सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव पर है, शो का 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होगा. जहां फैंस शो का विनर घोषित होने के इंतजार में हैं, वहीं शो का वॉइस ओवर करने के लिए फेमस विजय विक्रम सिंह, खुद को मिलने वाली हेट से परेशान हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर शो और कंटेस्टेंट्स के फैंस से दरख्वास्त की है कि उन्हें गालियां न दें, वो कोई फैसला नहीं लेते हैं, वो सिर्फ और सिर्फ वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. उनका काम महज नैरेट करना है.
विजय को सुननी पड़ती है खरी-खोटी
विजय ने वीडियो शेयर कर लिखा- प्लीज मुझे नफरत भरे मैसेजेस भेजना बंद करें. मैं बिग बॉस की दूसरी आवाज हूं. मैं बिग बॉस नहीं हूं. इसके आगे वीडियो में उन्होंने कई सारी बातें कीं. विजय ने हंसते-मुस्कुराते अपना दर्द बयां किया कि उन्हें शो के लिए कितने गंदे मैसेजेस आते हैं. जहां सब उनपर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गालियां देते हैं.
विजय ने वीडियो में कहा- भई कमाल के लोग हैं सोशल मीडिया पर, तमाम तरह की वीडियोज बनाने और क्लैरिफाई करने के बावजूद कि मैं बिग बॉस नहीं हूं. मैं शो में नैरेटर हूं, समय बताता हूं आगे देखिए, टास्क में क्या करना है क्या नहीं. कंटेस्टेंट्स से बातचीत मैं नहीं करता हूं. इतने सारे वीडियोज बनाकर बता देने के बावजूद कई गुणी लोग हैं जो अभी भी मुझे मैसेज कर रहे हैं कि पक्षपात क्यों कर रहे हो? बड़े सारे लोग हैं- कोई कह रहा है दिग्विजय के खिलाफ पक्षपात क्यों हो रहा है? कोई कह रहा है कि ईशा के खिलाफ पक्षपात हो रहा है या जो भी है. कह रहे हैं कि मैं कर रहा हूं.
विजय ने की गुजारिश
इसके बाद विजय ने अपनी रीजनल भाषा में कहा- भैया, बताएं दे रहे हैं, हम नहीं हैं. हम बिग बॉस की आवाज नहीं हैं. हम शो में सूत्रधार हैं. टाइम बताते हैं, आगे देखिए, कल देखिए, टास्क-वास्क कभी कभी. इतना ही काम है हमारा. कंटेस्टेंट से बातचीत वाला काम हमारा है नहीं. जो काम हमारा है नहीं, उसका न तो हमें ईनाम चाहिए और न ही उसकी गालियां भी चाहिए.
कृप्या अपनी गालियां अपने पास रखिए. और अगर आपको लग रहा है कि किसी के साथ पक्षपात हो रहा है, बुरा हो रहा है तो कृप्या कलर्स और एंडेमॉल को लिखिए. मुझे मैसेज कर के कोई फायद नहीं होने वाला है. मैं बिग बॉस नहीं हूं. बिग बॉस आदमी हैं, मशीन हैं, मुझे नहीं पता. पता होता तो मैं लिख देता डायरी-वायरी. कृप्या करके अपना समय मुझे गाली देने में बर्बाद न करें. अगर खाली हैं तो प्रोडक्टिव कामों में लगाइये, मुझे बख्श दीजिए. बहुत बहुत धन्यवाद और आगे देखिए...
विजय विक्रम सिंह सालों से बिग बॉस की आवाज हैं. उन्हें इस शो ने अलग पहचान दिलाई है. रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें एक सीजन का वॉइस ओवर करने के 20 से 30 लाख रुपये मिलते हैं.