Advertisement

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में होगा टाइम का तांडव, भविष्य देख सलमान खान लगाएंगे खिलाड़ियों की क्लास, आया नया ट्विस्ट

सलमान खान का होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 18 का प्रोमो जारी कर दिया गया है. मेकर्स का दावा है कि इस बार टाइम ट्रैवल के जरिए कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई जाएगी. फैंस ये देख बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि फिर से विवादों, झगड़ों-गाली गलौच का का भंडार कहा जाने वाला शो वापसी कर रहा है. इस बार इसके तेवर और भी ज्यादा उग्र दिख रहे हैं. और भी ज्यादा दमदार होने के संकेत दिए जा रहे हैं. जी हां, कॉन्ट्रोवर्सी लवर्स का फेवरेट शो, रिएलिटी शोज का बाप बिग बॉस का सीजन 18 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इसका पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

बिग बॉस में होगा टाइम ट्रैवल

टेलीविजन की दुनिया का हाइएस्ट टीआरपी गेनर शो बिग बॉस का प्रोमो कलर्स के पेज पर जारी किया गया. इसका प्रोमो देखकर ही फैंस की सांसे थम गई हैं. वो अपने एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं. अब थीम ही मेकर्स ने ऐसी सोची है. 

प्रोमो में बताया गया कि इस बार टाइम ट्रैवल का थीम होगा. इस बार भी सबके चहेते सलमान खान इसे होस्ट करेंगे. प्रोमो में उनकी दबंग आवाज में ऐलान किया गया कि 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. अब होगा टाइम का तांडव. वहीं प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया- होगी एंटरटेनमेंट की पूरी इच्छा, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं? 

फैंस के बीच बना बज

Advertisement

प्रोमो का कमेंट सेक्शन फैंस के एक्साइटेड कमेंट्स से भर गया है. यूजर्स सबसे ज्यादा सलमान को लेकर अपना लव शो कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- फाइनली सलमान इज बैक. वहीं दूसरे ने लिखा- चलो 2-3 महीने का एंटरटेनमेंट फिक्स है. कुछ का मानना है कि इस बार तो ताबड़तोड़ टीआरपी आएगी. 

दरअसल, बीते दिनों सलमान को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी और उनके घर पर हुए हमलों के बाद लगने लगा था कि इस बार वो शो को होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन सभी अटकलों पर विराम लग गया है. क्योंकि फैंस के लिए बिग बॉस का मतलब सलमान खान है. फाइनल कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार फैसल शेख (मिस्टर फैजु), सुनील कुमार, धीरज धूपर, निया शर्मा और सुरभि ज्योति के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी भी सेकेंड इनिंग खेल सकते हैं. उनके अलावा और भी कई पुराने खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है. शो की प्रीमियर डेट अभी फिक्स नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि ये अक्टूबर से शुरू होगा.

अब देखना तो दिलचस्प होगा कि इस बार ये शो कितनी टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement