Advertisement

बिग बॉस जीतने के बाद बोले करणवीर मेहरा- चुम संग कायम रिश्ता, सलमान की सलाह करेंगे फॉलो

बिग बॉस सीजन 18 के विजेता बने करणवीर मेहरा ने हाल ही में सास बहू बेटियां संग एक इंटरव्यू में शो की जर्नी के बारे में विस्तार से बताया. उन्हें विश्वास था कि वो शो को जीतने वाले हैं. करण ने विवियन और चुम संग अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.

परिवार संग ब‍िग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा परिवार संग ब‍िग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन अब खत्म हो चुका है. शो के विजेता इस बार खतरों के खिलाड़ी शो जीतने वाले एक्टर करणवीर मेहरा बने हैं. फिनाले जीतने के बाद, उन्होंने मीडिया संग खूब सारी बातचीत की और अपनी घर की जर्नी के बारे में भी बताया. सास बहू बेटियां संग करणवीर ने अपनी जीत से लेकर अपने स्ट्रगल के बारे में भी बातें की. 

Advertisement

बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर संग खास इंटरव्यू

करण ने कहा कि उन्हें पहले से अपने आप पर विश्वास था कि वो शो के विजेता बनेंगे. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मीडिया, फैंस और उनके चाहने वालों को दिया जिन्होंने उनके लिए दिल खोलकर वोटिंग की. घर में लोग इतने दिन अकेले घर से दूर रहा करते हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स घर में रहकर अपने बारे में थोड़ा और जान पाते हैं. 

करण ने भी अपने बारे में कुछ जाना. उन्होंने बताया कि वो काफी इमोशनल हैं. उन्हें इस बात का अहसास घर में आकर हुआ था. करण की दो शादियां टूट चुकी हैं जिसे लेकर घरवालों ने उन्हें टारगेट भी किया है. इंटरव्यू के दौरान करण ने अपने डिवोर्स पर बात करते हुए कहा कि घर वाले सच ही कह रहे थे. मेरा दो बार डिवोर्स हो चुका है लेकिन मुझे कभी उन बातों का बुरा नहीं लगा. 

Advertisement

देखें करणवीर संग सास बहू बेटियां की बातचीत:

विवियन संग दोस्ती पर भी बोले करणवीर

विवियन और करण की दोस्ती भी कई सालों पुरानी है. लेकिन घर में दोनों के बीच अनबन हो गई थी. इसपर भी उन्होंने कहा कि विवियन काफी अच्छे हैं. टॉप 2 में दोनों की काफी घबराए हुए थे जिसके बाद दोनों फिर से दोस्त बन गए थे. करण ने आगे ट्रॉफी जीतने पर भी कहा कि उन्होंने बड़ी मेहनत से इसे कमाया है और वो ट्रॉफी की परछाई में आकर अहंकार का रास्ता नहीं अपनाएंगे. 

करणवीर मेहरा तीन महीने के अंदर दो बड़े रियलिटी शो के विजेता बने हैं. पहले उन्होंने खतरों के खिलाड़ी शो जीता, फिर अब बिग बॉस जीत चुके हैं. ऐसे में कौनसी ट्रॉफी उनके लिए खास रही उसपर भी उन्होंने बात की. करण ने कहा कि दोनों की जर्नी अगल थी. किसी ने कुछ सिखाया और कोई कुछ सिखाकर चला गया. 

चुम संग क्या होगा करणवीर का फ्यूचर?

करणवीर का रिश्ता शो में एक्ट्रेस चुम दरंग संग काफी चर्चे में रहा था. वो शो में एकसाथ शुरुआत से थे. करण ने बताया कि वो सलमान खान की सीख को मानकर आगे बढ़ रहे हैं. वो चुम की मर्जी के साथ ही चलेंगे. अंत में करण ने शो के दौरान मेकर्स से मिली सलाह पर भी बात की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मेकर्स ने उन्हें एक बार बताया था लेकिन वो बाद में समझ गए थे कि शो में खुद का स्टैंड लेना भी उनके लिए जरूरी है. करण ने घर से निकलने के बाद अपने प्लान के बारे में बताया कि वो सलमान खान संग पार्टी करने के लिए बेताब हैं और जल्द वो उनसे मिलने वाले हैं.

फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे. ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना और चुम दरंग. शो में करणवीर जहां विजेता बने, वहीं विवियन शो के रनर-अप रहें. दोनों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement