Advertisement

बिग बॉस: अली गोनी ने अर्शी खान को किया KISS, जैस्मिन भसीन ने ऐसे किया रिएक्ट

अर्शी खान आती हैं और अली के गाल पर किस करती हैं. कश्मीरा चियर करती हैं. जैस्मिन भी हल्का सा मुस्कुरा देती है. इसके बाद जैस्मिन अली को बोलती हैं अर्शी को किस करने के लिए. इसके बाद अली अर्शी को गाल पर किस करते हैं.

अली गोनी और जैस्मिन भसीन अली गोनी और जैस्मिन भसीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

बिग बॉस के घर में और बाहर अली गोनी और जैस्मिन भसीन का रिलेशनशिप चर्चा में बना हुआ है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. घरवाले भी उन्हें कई बार टीज करते दिखते हैं. हालांकि, दोनों अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते आए हैं. गुरुवार के एपिसोड में अली गोनी और अर्शी खान एक-दूसरे को गाल पर किस करते दिखे. इससे जैस्मिन भसीन को जलन हुई.

Advertisement

अली ने किया अर्शी को किस

अर्शी खान आती हैं और अली के गाल पर किस करती हैं. कश्मीरा चियर करती हैं. जैस्मिन भी हल्का सा मुस्कुरा देती है. इसके बाद जैस्मिन,अली को बोलती हैं अर्शी को किस करने के लिए. इसके बाद अली, अर्शी को गाल पर किस करते हैं. ये सब मस्ती-मजाक में चल रहा होता है. लेकिन बाद में ऐसा लगता है कि जैस्मिन को ये बात रास नहीं आई. वो थोड़ी निराश दिखीं. और बाद में वो अली और रुबीना के सामने इस बात को बोलती भी हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV  

जैस्मिन, अली के पास जाती हैं और कहती हैं- मैं फ्री हूं जो भी चाहे कर सकती हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं कुछ भी करूंगी. तो तुम्हें भी नहीं करना चाहिए ना. इसके बाद  अली बोलते हैं कि तुम ही थी जिसने कहा था ये करने के लिए. 

Advertisement

इसके बाद अली, जैस्मिन को हग करते हैं. इसके बाद सिचुएशन को हल्का करने के लिए वो जैस्मिन को टीज करते हैं और पूछते हैं बेबी कैसा है. इसी बीच रुबीना भी अली के साथ मिल जाती हैं और जैस्मिन को टीज करती हैं. रुबीना जैस्मिन से कहती हैं कि तुमने ही तो अली को ये करने के लिए कहा था फिर ये सवाल क्यों? इसके बाद जैस्मिन, अली को देखती हैं और कहती हैं- लेकिन रुबीना अगर मैं कहूंगी कि ये फ्री है कुछ भी करने के लिए तो क्या ये करेगा? 

जैस्मिन और अली की दोस्ती घर में आगे क्या मोड़ लेती है ये देखना दिलचस्प होगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement