Advertisement

Bigg Boss OTT: टास्क के बीच में टॉयलेट जाने पर राकेश से गुस्साईं शमिता, कहा- 'डायपर पहनो'

शमिता इस बात पर राकेश से खफा नजर आईं कि संचालन के दौरान दोनों के बीच कॉम्युनिकेशन गैप है. राकेश भी इस दौरान अपना बचाव करते नजर आए. हाल ही में ने प्रोमो वीडियो में दोनों बहस करते नजर आ रहे हैं.

शमिता शेट्टी, राकेश बापत शमिता शेट्टी, राकेश बापत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • राकेश बापत पर गुस्साईं शमिता शेट्टी
  • ठीक तरह कॉम्युनिकेट ना कर पाने पर फटकारा
  • राकेश ने किया खुद का बचाव

बिगबॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स के बीच घमाशान देखने को मिल रहा है. टास्क के बीच में ही कंटेस्टेंट्स की फाइट देखने को मिल रही है. हाल ही में चल रहे टास्क में जीशान खान और प्रतीक सेहजपाल आपस में भिड़ गए. इसके अलावा टास्क का संचालन कर रहे राकेश बापत और शमिता शेट्टी के बीच भी नोकझोंक देखने को मिली. शमिता इस बात पर राकेश से खफा नजर आईं कि संचालन के दौरान दोनों के बीच कॉम्युनिकेशन गैप है. राकेश भी इस दौरान अपना बचाव करते नजर आए. हाल ही में ने प्रोमो वीडियो में दोनों बहस करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

शमिता ने राकेश को फटकारा

बिग बॉस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शमिता शेट्टी बातचीत के दौरान राकेश बापत को समझा रही हैं कि दोनों के बीच कॉम्युनिकेशन गैप बन गया है जिसकी वजह से दिक्कत हो रही है. साथ ही राकेश से शमिता कहती हैं कि वे टास्क के बीच में टॉयलेट ना जाया करें. इस पर राकेश कहते हैं कि वे इसे रोक नहीं सकते और ये नेचर कॉल है. मगर शमिता उन्हें फिर से समझाती हैं कि वे टास्क खत्म होने तक कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा वे कहती हैं कि राकेश को डायपर का यूज करना चाहिए. इसपर राकेश कहते हैं कि काश वे ऐसा कर सकते और बिगबॉस से भी डायपर का प्रबंध करने के लिए कहते हैं. 

Advertisement

 

शमिता-राकेश के संचालन से कोई खुश नहीं

बता दें कि राकेश और शमिता जिस तरह से टास्क का संचालन कर रहे हैं उससे घर के अधिकतर कंटेस्टेंट्स खुश नहीं हैं. यही नहीं, टास्क के दौरान जीशान और प्रतीक के बीच बात आगे बढ़ती नजर आ रही है. एक और प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक दूसरे पर टूट पड़े हैं. अन्य घरवाले बीच-बचाव में आ रहे हैं मगर दोनों में से कोई भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

 

सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा

उर्फी जावेद हुईं बाहर

बिग बॉस ओटीटी का पहला एलिमिनेशन पहले वीकेंड का वार में हो गया. उर्फी जावेद पहले ही हफ्ते शो से बाहर हो गईं. इसमें करण जौहर का गुस्सा शो के दौरान देखने को मिला. करण जौहर आम तौर पर कूल नेचर के हैं मगर पहले वीकेंड का वार में वे कंटेस्टेंट्स पर बरसते नजर आए. उन्होंने राकेश बापत की क्लास लगाई और दिव्या अग्रवाल को भी फटकार लगाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement