Advertisement

Roadies का जज बन कर आ रहा है Bigg Boss का ये विनर...

टीवी शो 'बढ़ो बहू' में लाड किरदार निभा रहे प्रिंस नरूला कई रिएलिटी शो के विनर रह चुके हैं जिसमें से 'बिग बॉस सीजन 8' भी एक है. शो और सीरियल के बाद अब जल्द ही प्रिंस Roadies को जज करते नजर आएंगे...

प्रिंस नरूला प्रिंस नरूला
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

कई रिएलिटी शो अपने नाम करने के बाद टीवी एक्टर प्रिंस नरूला जल्द ही रोडीज के आने वाले सीजन को जज करते नजर आएंगे. इसमें उनके साथ टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर करन कुंद्रा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, एक्ट्रेस नेहा धूपिया और रोडीज के सबसे खास मेंबर रणविजय सिंघा नजर आएंगे.

रोडीज का सफर अपने 14वें सीजन में पहुंच रहा है. इस सीरीज का टाइटल Roadies Rising रखा गया है जो ऑल रेडी युवाओं के बीच काफी चर्चा में है. यंग लोगों की पसंद को देखते हुए इस शो में काफी मसाला डाला गया है.

Advertisement

प्रिंस नरूला को रिएलिटी शोज का किंग माना जाता है. 2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज X2 का 'Ultimate Roadie' टाइटल भी अपने नाम किया. एमटीवी के शो Splitsvilla के सीजन 8 और इस साल बिग बॉस सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम किया.

प्रिंस हाल में एंड टीवी के शो 'बढ़ो बहू' में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement