Advertisement

आसिम रियाज के भाई ने सोनल को बोला- 'छपरी', सामने आई व्हाट्सऐप चैट

आसिम रियाज के भाई उमर की करीबी दोस्त सोनल वेंगुर्लेकर से इस बारे में बात की थी. सोनल ने बताया कि आसिम और श्रुति एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सोनल ने बताया कि दोनों लिव-इन में भी रह रहे थे.

असीम रियाज असीम रियाज
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

बिग बॉस में विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर आए थे. विकास गुप्ता को 'मास्टरमाइंड' कहा जाता है. विकास गुप्ता ने घर में आकर कंटेस्टेंट के कई राज खोले थे. विकास ने कंटेस्टेंट आसिम रियाज के रिलेशनशिप के बारे में भी बताया था.

दरअसल आसिम रियाज ने बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना को प्रपोज किया था. हिमांशी खुराना ने आसिम को बताया था कि उनका 9 साल पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है. इसके बाद आसिम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि हिमांशी ने इसका जवाब कोई सटीक नहीं दिया था. आसिम रियाज ने हिमांशी को कहा था कि उन्होंने कभी किसी लड़की को ऐसे प्रपोज नहीं किया है.

Advertisement

Bigg Boss 13 में रचेगा इतिहास, सिडनाज के लिए मेकर्स की स्पेशल प्लानिंग

इसके बाद घर में विकास गुप्ता की एंट्री हुई और उन्होंने बताया कि आसिम रियाज की घर के बाहर गर्लफ्रेंड है. विकास ने शहनाज गिल को बताया था कि आसिम रियाज का घर के बाहर भी कनेक्शन है. विकास ने हिमांशी खुराना से भी असीम रियाज से चीजें क्लियर करने के लिए कहा था. आसिम रियाज का श्रुति तुली ने बचाव किया था.

स्पॉटबॉय ने आसिम रियाज के भाई उमर की करीबी दोस्त सोनल वेंगुर्लेकर से इस बारे में बात की थी. सोनल ने बताया कि आसिम और श्रुति एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सोनल ने बताया कि दोनों लिव-इन में भी रह रहे थे, जब वह उनके घर पहुंची थीं तो उन्होंने ये खुद देखा था. अब सोनल ने आसिम रियाज के भाई उमर से बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. उमर ने सोनल को छपरी टिकटॉक स्टार कहा है. सोनल ने उमर से बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं.

Advertisement

BB: शहनाज के एविक्शन से मची सनसनी, एलिमिनेशन की खबरों में कितनी सच्चाई?

सोनल ने बताया था कि जब वह उमर रियाज की दोस्त थीं तो उमर उन्हें असीम रियाज से मिलवाने लेकर गई थीं. यहां असीम और श्रुति घर पर मौजूद थे. उमर ने श्रुति को असीम रियाज की गर्लफ्रेंड कहकर मिलवाया था. सोनल ने बताया कि असीम और श्रुति पिछले 1.5 साल से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement