Advertisement

Bigg Boss 16 में होगी Gori Nagori के बॉयफ्रेंड की वाइल्ड कार्ड एंट्री, दिखेगा कपल का रोमांस!

चर्चा है गोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी बिग बॉस 16 में एंट्री करने वाले हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर उनके शो में आने की चर्चा तेज है. गोरी और सनी को लोगों ने कई म्यूजिक वीडियोज में देखा है. उनकी जोड़ी धमाल मचाती है. गोरी की सनी संग जोड़ी फैंस को प्यारी है. सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक फोटोज वायरल रहती हैं.

सनी चौधरी-गोरी नागोरी सनी चौधरी-गोरी नागोरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बिग बॉस 16 में हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी को जल्द एक खास शख्स की कंपनी मिलने वाली है. चर्चा है गोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. बिग बॉस 16 में सनी के आने से गोरी का गेम और स्ट्रॉन्ग होता नजर आएगा.

बिग बॉस में आएंगे गोरी के बॉयफ्रेंड!
सनी चौधरी की शो में एंट्री को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. मगर बिग बॉस फैनक्लब पर उनके शो में आने की चर्चा तेज है. गोरी और सनी के फैंस को जबसे ये न्यूज सुनने को मिली है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. गोरी नागोरी और सनी चौधरी को लोगों ने कई म्यूजिक वीडियोज में देखा है. स्क्रीन पर उनकी जोड़ी धमाल मचाती है. अब टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में भी दोनों साथ दिखने वाले है. यकीनन गोरी और सनी के लिए ये बड़ी ट्रीट है.

Advertisement

सोशल मीडिया स्टार हैं सनी
गोरी नागोरी की सनी संग जोड़ी फैंस को प्यारी है. सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक फोटोज वायरल रहती हैं. बिग बॉस हाउस में भी आपने  गोरी नागोरी को अक्सर सनी का नाम रटते देखा होगा. अब गोरी को नाम नहीं रटना पड़ेगा, उनके सामने साक्षात उनका प्यार सनी चौधरी बिग बॉस में होगा. सनी को आप बिग बॉस में देखें, इससे पहले ये जान लेना जरूरी है  कि सनी कौन हैं और क्या करते हैं?

क्या करते हैं सनी?
सनी पेशे से एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर हैं. हरियाणा में गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड भी खासे पॉपुलर हैं. सनी चौधरी दिखने में हैंडसम हैं. गोरी ही नहीं सनी भी सोशल मीडिया स्टार हैं. सनी अपनी लेडीलव गोरी की बिग बॉस जर्नी को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सनी चौधरी गोरी के लिए वोट अपील करते हैं. गोरी के हेटर्स को करारा जवाब भी देते हैं. आप ही सोचिए घर के बाहर जब सनी अपनी लेडीलव को बेशुमार सपोर्ट दे रहे हैं तो शो में गोरी का गेम वो किस कदर बूस्ट करेंगे. सनी की जो पर्सनैलिटी है, उसे देख कहा जा सकता है कि वो रियलिटी शो में प्लस फैक्टर एड कर सकते हैं. 

Advertisement

तो गोरी और सनी की जोड़ी को बिग बॉस में देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं? 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement