Advertisement

बिग बॉस में हिना खान ने साउथ की हीरोइनों के मोटापे का मजाक उड़ाया, मिला ऐसा जवाब

हिना खान के साउथ की हीरोइनों पर किए एक बयान पर हंगामा हो गया है. इसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों ने ट्विटर पर हिना को आड़े हाथ लिया है.

हिना खान हिना खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

हिना खान जब से बिग बॉस के घर में गई हैं सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह घर में और बाहर दोनों ही जगहों पर आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. अब साउथ की हीरोइनों पर किए उनके एक बयान पर हंगामा हो गया है. इसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों ने ट्विटर पर हिना को आड़े हाथ लिया है.

Advertisement

दरअसल, शो के दौरान हिना कुछ घरवालों से साउथ की एक्ट्रेसेस के बारे में चर्चा कर रही थीं. हिना कहती हुई सुनाई दी कि वहां की हीरोइनों को बलजिंग करने के लिए कहा जाता है. मैंने दो बहुत बड़ी साउथ फिल्मों को करने से मना कर दिया था. क्योंकि मेकर्स चाहते थे कि अपना वजन बढ़ाऊं. उन्हें चाहिए था कि हीरोइन की साड़ी में पेट के पास फैट लटका हुआ दिखे.

Bigg boss 11: हिना खान से भी ज्यादा है ढिंचैक पूजा की फीस ?

जिसपर पुनीश ने कहा कि ये कैसी पसंद है वहां की. इसके बाद विकास गुप्ता कहते हैं कि वहां पर ऐसा ही होता है. हिना कहती हैं वहां के मेकर्स पैसा बहुत देते हैं. मैंने दो बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में रिजेक्ट कीं. लेकिन इनमें से एक फिल्म को छोड़ने का मुझे मलाल है. वेंकटेश और महेश बाबू के साथ ये फिल्म थी, जिसे करने से मैंने मना कर दिया था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. मेकर्स मुझे मनाने के लिए बॉम्बे आए थे.

Advertisement

हालांकि इस चर्चा में हिना खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि वहां डबिंग कैसे होती है. जिन्हें साउथ की लैंग्वेज नहीं आती, उनके लिए 1,2 3, 4 काउंटिंग की एक खास ट्रिक होती है. जिससे पर्दे पर ऐसा लगता है कि एक्टर तमिल या तेलुगू बोल रहा है.

ढिंचैक पूजा को हिना खान ने घर में नहीं किया वेलकम, ट्विटर पर हुईं TROLL

हिना खान का ये कमेंट साउथ की हीरोइन हंसिका मोटवानी और खुशबू सुंदर को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर हिना को आड़े हाथ लिया. हंसिका मोटवानी ने ट्विटर पर लिखा- शायद हिना खान को पता नहीं है कि बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स ने साउथ की फिल्मों में काम किया है और कर रहे हैं. हिना खान को अपने कमेंट के लिए शर्मिंदा होना चाहिए.

वहीं एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने हिना पर निशाना साधते हुए लिखा- इन्हें साउथ की इंडस्ट्री से डिगनिफाइड होने की क्लास लेनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement