Advertisement

बिग बॉस: रोमांचक हुई फिनाले की जंग, एक दूसरे को टक्कर देंगे एजाज-अभिनव

बिग बॉस सीजन 14 में गुरुवार का दिन काफी बदलाव लेकर आया. कई हफ्तों से दर्शकों को अच्छे से बोर कर चुके कंटेस्टेंट ने कुछ अलग करने की कोशिश की. सभी में एक अलग जुनून देखा गया जिस वजह से फिनाले की रेस ज्यादा रोमांचक बन गई.

अभिनव शुक्ला अभिनव शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

बिग बॉस सीजन 14 में गुरुवार का दिन काफी बदलाव लेकर आया. कई हफ्तों से दर्शकों को अच्छे से बोर कर चुके कंटेस्टेंट ने कुछ अलग करने की कोशिश की. सभी में एक अलग जुनून देखा गया जिस वजह से फिनाले की रेस ज्यादा रोमांचक बन गई. गुरुवार के एपिसोड में भी बिग बॉस द्वारा दिया गया टास्क जारी रहा और सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को हराने की कोशिश में लगे रहे.

Advertisement

कंटेस्टेंट में दिखा अलग ही जोश

टास्क के तहत सभी कंटेस्टेंट को एक बोट में बैठ जाना है. जो भी सदस्य समय पर नहीं बैठ पाएगा, उसे टास्क से बाहर माना जाएगा. इस टास्क में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और जैस्मिन बाहर हो चुके थे. ऐसे में लड़ाई अभिनव, निक्की के बीच की रह गई. इन दोनों में से ही कोई अब फिनाले में अपनी जगह बनाएगा. वैसे जैस्मिन का इस रेस से बाहर होना काफी विवादों से भरा रहा. जिस अभिनव को जैस्मिन कभी अपना अच्छा दोस्त मानती थीं, उसी के साथ उनकी तकरार होती दिख गई.


फिनाले में पहुंचे अभिनव

टास्क के दौरान दोनों अभिनव और जैस्मिन एक ही कुर्सी पर टूट पड़े. अब लड़ाई इस बात पर थी कि कौन पहले बैठा. जैस्मिन अपना हक छोड़ने को तैयार नहीं थीं, तो वहीं अभिनव भी अपनी जीत के दावें कर रहे थे. इस वजह से कुछ देर के लिए छीनाझपटी भी होती दिख गई. लेकिन अंत में अभिनव बाजी मार गए और जैस्मिन इस रेस से बाहर हो गईं. बाद में जब ये रेस सिर्फ अभिनव और निक्की के बीच की रह गई, उस समय फिर अभिनव ने शुरुआती बढ़त बना ली. वे बजर बजते ही कुर्सी पर जा बैठे जिस वजह से निक्की पूरे समय सिर्फ और सिर्फ उनसे झगड़ा करती रहीं. निक्की ने काफी ताकत लगाने की कोशिश की, लेकिन अभिनव बाजी मार गए और उन्होंने सीधे फिनाले में अपनी जगह बना ली.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अब एजाज खान के साथ अभिनव शुक्ला भी फिलाने में पहुंच गए हैं. वहीं रुबीना, निक्की, जैस्मिन और राहुल की किस्मत का फैसला जनता के वोटों से होने वाला है. अब कौन से चार सदस्य सभी को पछाड़ फिनाले में पहुंचते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement