Advertisement

Bigg Boss: आज खुलेंगे इंडियावलों के राज, बानी-प्रियंका में होगी फाइट

बिग बॉस के घर में रहना है, तो टास्क तो करना ही पड़ेगा. टास्क के बिना यहां कुछ नहीं मिलता, फिर चाहे वह मनोरंजन हो, वोट या फिर राशन. आज लग्जरी बजट टास्क मिलेगा. इस टास्क का नाम होगा 'राज'.

बिग बॉस 10 बिग बॉस 10
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

बिग बॉस के घर में रहना है, तो टास्क तो करना ही पड़ेगा. टास्क के बिना यहां कुछ नहीं मिलता, फिर चाहे वह मनोरंजन हो, वोट या फिर राशन. आज लग्जरी बजट टास्क मिलेगा. इस टास्क का नाम होगा 'राज'. जिसमें सेलिब्रिटी को कुछ पहेलियां सुलझाने के लिए दी जाएंगी और उन्हें यह बताना होगा कि यह रहस्य किस आम आदमी कंटेस्टेंट से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

अगर सेलिब्रिटी इस खेल में सफल रहे तो उन्हें फायदा मिलेगा और उन्हें घर का मालिक बना दिया जाएगा जबकि इंडियावाले कंटेस्टेंट सेवक बनकर रह जाएंगे. इसके अलावा, जिसके बारे में सीक्रेट सही होगा, उसमें अपने रहस्य को स्वीकार करना होगा.

यही नहीं आज बानी और प्रियंका के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. इसके अलावा स्वामीजी और लोपामुद्रा के बीच बहस होगी और स्वामीजी और अाकांक्षा भी एकदूसरे से उलझते दिखेंगे. यानी घर में भरपूर मसाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement