Advertisement

लव त्यागी से मिलने पहुंची हिना खान, FB लाइव पर बताया रिश्ते का सच

बिग बॉस सीजन 11 में फर्स्ट रनर अप रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने शनिवार देर रात एक फेसबुक लाइव किया.

हिना खान और लव त्यागी हिना खान और लव त्यागी
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

बिग बॉस सीजन 11 में फर्स्ट रनर अप रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने शनिवार देर रात एक फेसबुक लाइव किया. इस लाइव वीडियो में हिना के साथ लव त्यागी भी नजर आए. लव भी बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा थे. वीडियो में हिना लव त्यागी को परेशान करती नजर आ रही हैं. हिना खान वीडियो की शुरुआत करते ही यह बात साफ कर देती हैं कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है.

Advertisement

गर्मियों में खुद को ऐसे फिट रख रहीं हिना खान, देखें वर्कआउट Video

हिना वीडियो में दर्शकों से यह शिकायत करती नजर आ रही हैं कि वह लव के साथ थोड़ा और वक्त बिताना चाहती हैं लेकिन उसको जाना है. उसको मेरे साथ नहीं रहना है. हिना बताती हैं कि लव उनसे सिर्फ 2 घंटे के लिए मिलने आया. अब वह बोल रहा है कि उसे अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना है. वीडियो के बीच में हिना एक बार अपशब्द भी बोल जाती हैं.

बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट

हिना का ये फेसबुक लाइव खत्म होने से पहले लव कहते हैं कि हम सिर्फ दोस्त हैं और लोग इसका कोई और एंगल निकालने की कोशिश नहीं करें. हिना कहती हैं कि हम इस चीज को इंजॉय करते हैं लेकिन लव को लोगों का ऐसा करना बिलकुल पसंद नहीं हैं. याद हो कि ये दोनों ही जब बिग बॉस हाउस में थे तो दोनों के बीच करीबियों की बातें होने लगी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement