Advertisement

बॉलीवुड में अर्शी खान का डेब्यू, बोलीं- सपना सच होने जा रहा, मैं बहुत नर्वस हूं

अपने रोल के बारे में बात करते हुए अर्शी ने कहा- फैंस को मेरा बिल्कुल अलग अवतार में देखने को मिलेगा क्योंकि मैं चंपा नाम की एक गांव की लड़की की भूमिका निभा रही हूं. ये एक खूबसूरत कहानी है और महिला प्रधान फिल्म है.

अर्शी खान अर्शी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • बॉलीवुड डेब्यू में अर्शी खान का डेब्यू
  • अर्शी बोलीं- बॉलीवुड फिल्में करना मेरा सपना था
  • बिग बॉस से अर्शी को मिला फेम

एक्ट्रेस अर्शी खान, जिन्हें रियलिटी शो बिग बॉस से पहचान मिली अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वो अपने डेब्यू को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. फिल्म का नाम है 'Trahimam'. अर्शी ने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम किया है और बॉलीवुड की तरफ रुख कर रही हैं. 

बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्साइटडे अर्शी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस बारे में बात करते हुए अर्शी ने कहा- बॉलीवुड फिल्में करना मेरा सपना था और अब जब ये सच होने जा रहा है मैं बहुत नर्वस हूं. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये सच होने जा रहा है. मैंने खुद को पिंच किया ये एहसास दिलाने के लिए कि ये कोई सपना नहीं है, ये सच में होने जा रहा है. मेरा डेब्यू मुझे इमोशनल कर रहा है क्योंकि मैं ये लंबे समय से चाह रही थी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं.

Advertisement

बता दें कि 'Trahimam' को दुष्यंत प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इस में पंकज बैरी, राजू खेर और आदि ईरानी जैसे स्टार्स हैं.


कपिल शर्मा ने केवल फिल्में ही नहीं, ये टीवी शोज और वेब सीरीज भी की हैं रिजेक्ट

थ्रोबैक वीडियो में बच्चे को दुलारती नजर आईं ऐश्वर्या राय, हाथी को किया सलाम

फिल्म में ऐसा है अर्शी का रोल
अपने रोल के बारे में बात करते हुए अर्शी ने कहा- फैंस को मेरा बिल्कुल अलग अवतार में देखने को मिलेगा क्योंकि मैं चंपा नाम की एक गांव की लड़की की भूमिका निभा रही हूं. ये एक खूबसूरत कहानी है और महिला प्रधान फिल्म है. 

वर्क फ्रंट पर अर्शी ने विश, इश्क में मरजावां और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे टीवी शोज किए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement