
बिग बॉस 13 में दिखे पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की खट्टी मीठी दोस्ती से तो आप वाकिफ ही होंगे. शो में दोनों ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था. शो खत्म होने के बाद भी वे दोस्त बने हुए हैं. अक्सर एक दूसरे की टांग खिचाई भी करते दिखते हैं.
पारस का माहिरा पर कमेंट
अब एक बार फिर पारस छाबड़ा ने अपनी प्यारी दोस्त माहिरा शर्मा की चुटकी लेने की कोशिश की है. पारस ने माहिरा को खुलेआम पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बॉडीशेम किया है. पारस ने माहिरा की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें मोटी कह डाला है. अब पारस ने ऐसा क्या कहा और माहिरा ने क्या रिएक्ट किया. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
पारस ने पब्लिकली ये क्या कह दिया?
ये बात तो आप जानते ही होंगे कि पिछले दिनों एयरपोर्ट पर पैपराजी ने माहिरा शर्मा के बढ़े वजन पर कमेंट किया था. इसके बाद माहिरा शर्मा काफी गुस्से में आ गई थीं. खैर अपना गुस्सा तो वो ज्यादा दिखा नहीं पाईं, लेकिन उनके एक्सप्रेशन बता रहे थे कि वो खफा हो गई हैं. उनके दोस्त पारस छाबड़ा ने भी यही हरकत कर दी है. अब क्योंकि माहिरा अपने दोस्त पारस के नेचर से वाकिफ हैं इसलिए एक्ट्रेस ने इसका बुरा नहीं माना.
माहिरा ने इंस्टा पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं. स्काई ब्लू कलर के फ्लॉवर प्रिंट टॉप और स्कर्ट में माहिरा खूबसूरत लगीं. फोटो में माहिरा की टोन्ड बैली फ्लॉन्ट हो रही थी. दोस्त माहिर की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पारस ने लिखा- ओहो, कैसे तुम इतनी मोटी हो गई (लाफिंग इमोजी बनाते हुए). पेट कितना बाहर आया हुआ है. पारस की इस बात का माहिरा ने भी तुरंत जवाब दिया और लिखा- हाहाहहा. अब तू अपनी PR एक्टिविटी शुरू कर ले. इस जवाब के साथ माहिरा ने भी लाफिंग इमोजी बनाएं.
वरमाला में ऐसा ट्विस्ट, पहले मंडप पर बदला दूल्हा, फिर सिंदूर फैला, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
पारस और माहिरा की ये फनी चिटचैट लोगों का ध्यान खींच रही है. फैंस को फिर से बिग बॉस में होने वाली उनकी नोंक झोक याद आ गई. वैसे फोटोज में माहिरा कहीं से भी मोटी नहीं लग रही हैं. ये तो बस पारस का माहिरा को चिढ़ाने का तरीका है.