Advertisement

रिपोर्टर ने वजन पर की बात तो भड़क गईं Mahira Sharma, बीच इंटरव्यू से किया वॉक आउट

एक्ट्रेस महिरा शर्मा के लिए एक इंटरव्यू ऑर्गेनाइज किया गया था. इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर पंजाबी में बढ़े हुए वजन पर बात करता है, जिसपर एक्ट्रेस काफी भड़क जाती हैं और फिर...

माहिरा शर्मा माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • इंटरव्यू के दौरान माहिरा शर्मा को आया गुस्सा
  • सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो क्लिप

बिग बॉस 13 से फैंस के दिलों में खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस माहिरा शर्मा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, बीते कुछ समय से माहिरा के बढ़े हुए वजन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. माहिरा को अक्सर ही फैट शेम का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हद तब हो गई जब एक इंटरव्यू के दौरान भी माहिरा शर्मा से वजन को लेकर सवाल किया गया. रिपोर्ट के सवाल पर माहिरा काफी भड़कती हुई नजर आईं.

Advertisement

माहिरा शर्मा ने क्यों किया वॉक आउट?

दरअसल, एक्ट्रेस महिरा शर्मा के लिए एक इंटरव्यू ऑर्गेनाइज किया गया था. इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर पंजाबी में कहता है-लोग सेलेब्स को किसी भी तरीके से जीने नहीं देते, कभी लोग कहते हैं कि ज्यादा पतले हो गए, कभी लोग कहते हैं कि ज्यादा मोटे हो गए. इनके साथ भी यही हो रहा है, मेरे साथ हैं माहिरा शर्मा...रिपोर्टर माहिरा से आगे सवाल करने ही वाला था, लेकिन उससे पहले ही रिपोर्टर की बात पर माहिरा गुस्से से भड़क गईं. माहिरा ने गुस्से से कहा- मुझे ये क्वेश्चन पसंद नहीं आया. माहिरा आगे कहती हैं- ये अच्छा  सवाल नहीं हैं और ये कहते हुए माहिरा गुस्से से वॉक आउट कर लेती हैं. 

Hrithik Roshan ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, व्हाइट शर्ट में लूटा फैंस का दिल 

Advertisement

 

श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari का गॉर्जियस लुक, स्ट्रैपलेस ड्रेस में ढाया कहर 

माहिरा शर्मा के इस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है. यूजर्स इंटरव्यू की इस वायरल क्लिप पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब बढ़े हुए वजन के सवाल पर माहिरा शर्मा ने गुस्से में रिएक्ट किया है. 

महिरा शर्मा की बात करें तो बिग बॉस 13 में उन्हें काफी पसंद किया गया था. पारस छाबड़ा संग माहिरा की दोस्ती शो की हाईलाइट्स में से एक रही थी. माहिरा और पारस शो के बाद भी एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement