Advertisement

बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने चुराए डिजाइनर कपड़े! विवादों में एक्ट्रेस, किसने कहा ढोंगी?

डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है उन्हें हैरेस किया गया. इतना ही नहीं उनके 30 हजार पाउंड्स इंड‍ियन करंसी में तकरीबन 31 लाख कीमत के कपड़े चुराए गए. इशिता के मुताबिक, प्रियंका सोशल मीडिया पर बस अच्छा बनने का ढोंग करती हैं. वो असल में दूसरों को बस परेशान ही करती हैं.

प्रियंका चहर चौधरी प्रियंका चहर चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

बिग बॉस 16 में अपनी दबंगई और फैशनेबल पर्सनैलिटी दिखाकर लाइमलाइट में आईं प्रियंका चहर चौधरी मुसीबत में फंस गई हैं. प्रियंका पर डिजाइनर इशिता गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है एक्ट्रेस ने उनके कपड़े चुराए और स्टाइल भी कॉपी किया.

प्रियंका पर किसने उठाए सवाल?
सिलसिलेवार कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में इशिता गुप्ता ने एक्ट्रेस को कठघरे में खड़ा किया है. इशिता ने एक्ट्रेस को ऑब्सेस्ड लेडी बताया. उनका कहना है प्रियंका चहर चौधरी की पीआर टीम साइकोटिक है. डिजाइनर का आरोप है कि उन्हें हैरेस किया गया. इतना ही नहीं उनके 30 हजार पाउंड्स इंड‍ियन करंसी में तकरीबन 31 लाख कीमत के कपड़े चुराए गए. इशिता गुप्ता के पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस का नहीं आया रिएक्शन
डिजाइनर ने अपने एक ट्वीट में लिखा- वैसे मांग लेती तो मैं दे देती ऑटोमैटिकली. बिना पूछे कपड़े लेना और भागना चोरी ही होती है. लेकिन इस चीज पर पीआर करना अच्छी बात नहीं है. खुद लड़ो इससे और खुद की लड़ाई पर पीआर करो. मैं इस तरह के पीजेंट्स के लिए इंटरेस्टेड नहीं हूं. इशिता के मुताबिक, प्रियंका सोशल मीडिया पर बस अच्छा बनने का ढोंग करती हैं. वो असल में दूसरों को बस परेशान ही करती हैं. सुनने में ये भी आया है कि इशिता प्रियंका की एक्स फ्लैटमेट रही है. इस पूरे मामले पर प्रियंका और उनकी टीम से अभी कोई जवाब नहीं आया है. 

प्रियंका की बात करें तो उन्हें टीवी शो उडारियां से फेम मिला था. इस शो में हिट होने के बाद एक्ट्रेस बिग बॉस 16 में दिखीं. उन्होंने गेम अच्छा खेला. उनके जीतने के काफी ज्यादा चांस थे. लेकिन एक्ट्रेस नहीं जीतीं और एमसी स्टैन सलमान खान के शो की ट्रॉफी जीत गए. बिग बॉस के बाद जानकारी मिली है कि प्रियंका स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बनेंगी. हालांकि अभी उनकी एंट्री कंफर्म नहीं हुई है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement