
जबसे रूस और यूक्रेन के बीच जंग का ऐलान हुआ है, तमाम सेलेब्स ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. बिग बॉस फेम राहुल महाजन की पत्नी Natalya Ilina का यूक्रेन और रूस दोनों देशों से गहरा नाता है. वहां उनकी फैमिली और दोस्त रहते हैं. अपनों की चिंता करते हुए नतालिया ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
रूस-यूक्रेन से नतालिया का गहरा रिश्ता
उन्होंने लिखा- मेरी दादी रशियन थी और मेरे दादा जर्मन. मेरे नाना रशियन थे और मेरी नानी यूक्रेनियन. मेरा परिवार खासतौर पर वर्ल्ड वॉर 2 के एक बच्चे के रूप में बना था. जहां रशियंस जर्मनों के खिलाफ थे. अभी रशियंस लोगों को यूक्रेनियन लोगों के खिलाफ देखकर ऐसा लग रहा जैसे परिवार को अपने ही परिवार से लड़ने के लिए कहा जा रहा हो.
नतालिया की वॉर ना होने की दुआ
''मेरे दिल के टुकड़े हो गए हैं. चुप रहना बेहद मुश्किल है. कमेंट करना भी मुश्किल है. इस सिचुएशन को देखकर मैं परेशान हूं. मैं न्यूज देखती रहती हूं. अपने यूक्रेन में रह रहे दोस्तों से बात करती रहती हूं. मैं साइड नहीं ले सकती. मैं मानवता की तरफ हूं. मैं रशियन हूं और मैं यूक्रेनियन हूं. उतनी ही मैं जर्मन भी हूं. मेरा दिल दोनों के साथ है. मैं शांति और नो वॉर की दुआ करती हूं.'' नतालिया की तरह ही कई लोग हैं जो ये जंग खत्म होने की अपील कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं.
बात करें नतालिया की तो, वे पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे बॉलीवुड फिल्म मुरारी द मैड जेंटलमैन में नजर आई थीं. ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. नवंबर 2018 में नतालिया ने राहुल महाजन से शादी की थी. दोनों की ये शादी महाराष्ट्र के एक मंदिर में हुई थी. वे राहुल महाजन की तीसरी पत्नी है. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. जल्द वे दोनों स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आएंगे.