Advertisement

डब्बू रतनानी के लिए बिग बॉस फेम शहनाज गिल का फोटोशूट, दिखा गॉर्जियस लुक

डब्बू रतनानी के लिए कराया गया शहानाज का फोटोशूट जबरदस्त चर्चा में है. इससे पहले शहनाज का बॉसी लुक सामने आया था. अब शहनाज ने काफी कूल लुक में फोटोशूट कराया है. व्हाइट शर्ट और कलरफुल ट्राउजर में शहनाज गॉर्जियस दिखीं.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • शहनाज गिल ने कराया फोटोशूट
  • डब्बू रतनानी के लिए शहनाज ने कराया फोटोशूट
  • वायरल शहनाज गिल की फोटोज

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. शहनाज का नाम अक्सर ट्विटर पर ट्रेंड करता है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से पॉपुलैरिटी मिली. अब शहनाज गिल ने बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया है. शहनाज ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में डेब्यू कर लिया. है.

Advertisement

शहनाज का नया फोटोशूट
डब्बू रतनानी के लिए कराया गया शहानाज का फोटोशूट जबरदस्त चर्चा में है. इससे पहले शहनाज का बॉसी लुक सामने आया था. अब शहनाज ने काफी कूल लुक में फोटोशूट कराया है. व्हाइट शर्ट और कलरफुल ट्राउजर में शहनाज गॉर्जियस दिखीं. उन्होंने अपने लुक का काफी एलिगेंट रखा है. पूरे लुक को शहनाज ने ग्रीन कलर का हैवी नैकलेस और ब्रेसलेट के साथ किया. फ्लिक्स हेयरकट भी उन पर जंच रहा था. इस फोटोशूट के लिए शहनाज ने कैंडिड पोज भी दिए.


पहले खाया मक्खन पराठा और फिर किया खूब वर्कआउट, विक्की कौशल ने शेयर की शर्टलेस फोटो

मीरा राजपूत की 'रॉकस्टार दादी मां', योग करते हुए शेयर की तस्वीर

बता दें कि शहनाज गिल पंजाब की पॉपुलर फेमस सिंगर और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. यहां अपने चुलबुले अंदाज से शहनाज ने सभी के दिलों में जगह बनाई. इस शो ने उन्हें पहचान दिलाई. शहनाज टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. बिग बॉस से निकलने के बाद से ही शहनाज के फोटोशूट, म्यूजिक वीडियोज भी चर्चा में रहते हैं. इस सब से अलग शहनाज गिल का ट्रांसफॉर्मेशन भी छाया रहा. बिग बॉस के बाद शहनाज ने काफी वजन कम किया. अब अक्सर शहनाज का स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement