Advertisement

बिग बॉस: फिनाले के दिन कंटेस्टेंट ने बताई वो गलतियां, जिन पर है अफसोस

सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट से जानना चाहा कि वे अपनी कौन सी गलती सुधारना चाहते हैं? अगर मौका मिले तो वे कौन सी घटना को बदलना चाहेंगे?

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए, ये बता पाना हमेशा मुश्किल रहता है. इसी वजह से कंटेस्टेंट भी ऐसी गलती कर जाते हैं जो शायद वे वैसे नहीं करते. ऐसे में इस बार फिनाले में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट से जानना चाहा कि वे अपनी कौन सी गलती सुधारना चाहते हैं? अगर मौका मिले तो वे कौन सी घटना को बदलना चाहेंगे?

Advertisement

रुबीना का सबसे बड़ा अफसोस

अब इस सवाल पर रुबीना, राहुल, अली और निक्की ने अपना-अपना जवाब दिया. रुबीना की नजरों में उन्हें राखी पर अपना पानी फेंकना सबसे गलत कदम लगा. एक्ट्रेस मानती हैं कि वे राखी की इस गलत हरकत को जनता के दरबार में छोड़ सकती थीं. अगर वे थोड़ा और इंतजार करतीं तो शायद जनता ही राखी के खिलाफ कोई फैसला सुना देती. लेकिन उन्होंने इंतजार नहीं किया और सीधे पानी फेंक दिया. ऐसे में अब रुबीना इसे बदलना चाहती हैं. वहीं राहुल वैद्य ने अपने नेपोटिज्म वाले बयान पर दुख जाहिर किया.

राहुल को किस बात का दुख?

जिस मुद्दे की बात राहुल कर रहे हैं उसका कनेक्शन जान कुमार सानू से है. शो की शुरुआत में एक एविक्शन के दौरान राहुल ने कहा था कि जान को इसलिए बाहर करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें नेपोटिज्म से सख्त नफरत है. अब राहुल अपने उसी बयान पर दुख जाहिर कर रहे हैं और इसे बदलना चाहते हैं. वैसे निक्की तंबोली ने भी बताया है कि उन्हें किस बात का अफसोस रह गया. वे मानती हैं कि उन्होंने जान को गेम के दौरान वो तवज्जो नहीं दी, जिसके वे हकदार थे. उन्हें लगता है कि वे जान के साथ अपनी दोस्ती को ठीक ढंग से नहीं निभा पाईं. ऐसे में निक्की इसे बदलना चाह रही हैं.

Advertisement

अली गोनी की बात करें तो बाहर होने से पहले उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी तरह का अफसोस नहीं है. उनकी माने तो उन्होंने हमेशा सोच-समझकर ही गेम खेला है. वे हमेशा होश में रहे और कभी भी जोश में गलत कदम नहीं उठाया. इसलिए एक्टर अपनी जर्नी में कुछ भी नहीं बदलना चाहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement