Advertisement

साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर बवाल, गौहर खान ने दिया हिना को करारा जवाब

हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में हिना ने गौहर खान की पॉपुलैरिटी पर सवाल उठाया था. साथ ही साक्षी तंवर को भैंगी कहा था. जिसके बाद अब गौहर खान ने हिना पर निशाना साधा है.

हिना खान और गौहर खान हिना खान और गौहर खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

हिना खान के बयानों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों ने टीवी की इस फेवरेट बहू के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. साक्षी तंवर को भैंगी कहने के बाद टीवी सेलेब्स ने हिना खान की जमकर क्लास लगाई है.

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने ट्विटर पर हिना की क्लास लगाई है. उन्होंने लिखा- अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आके कही गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं…LoL !!! अल्लाह सबको तरक्की दे…आमीन !! घमंड से आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया. साक्षी तंवर आप खूबसूरत हैं.

Advertisement

BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत

बता दें, हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में हिना ने गौहर खान की पॉपुलैरिटी पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था गौहर खान के फॉलोअर्स मुझसे कम हैं. मेरे आधे का आधा भी नहीं है.

साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर सिर्फ गौहर ही नहीं बल्कि काम्या पंजाबी और किश्वर मर्चेंट ने भी हिना को लताड़ा है. काम्या ने कहा, ओ माई गॉड!! जो मैंने देखा क्या वो सच है? क्या ये सच में हिना खान है? कौन है ये? कहां से आई है? गौहर खान आई लव यू, मुझे तुम पर गर्व है. साक्षी तंवर की तरह पहले बनकर दिखाओ मैडम. हिना आप तो उनका नाम लेने के भी लायक नहीं हैं!!!

Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रही किश्वर मर्चेंट, उर्वशी ढोलकिया के अलावा अनीता हसनंदानी और करण पटेल ने भी साक्षी तंवर को सपोर्ट करते हुए हिना खान पर निशाना साधा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement