Advertisement

बिग बॉस मराठी: स्नेहा वाघ ने दो टूटी शादियों को लेकर किए खुलासे, काम्या पंजाबी ने लगाई क्लास

काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा- तुम बिग बॉस के घर में आना चाहती थी, अच्छा है, तुम आई भी. लेकिन विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हो? तुम्हारी पहली शादी के बारे में नहीं जानती, लेकिन दूसरी के बारे में इस तरह की कहानियां मत बनाओ, सिर्फ 4 दिन के गेम के लिए.

काम्या और स्नेहा काम्या और स्नेहा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • चर्चा में बिग बॉस मराठी
  • स्नेहा वाघ शो में आ रहीं नजर
  • काम्या पंजाबी ने स्नेहा की लगाई क्लास

बिग बॉस के में लड़ाई-झगड़ा, ड्रामा होना आम बात है. घर के अंदर अक्सर कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे भी करते नजर आते हैं. बिग बॉस मराठी के तीसरे सीजन में भी इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. शो सुर्खियों में बना हुआ है. शो 19 सितंबर को प्रीमियर हुआ था. शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स विवादों में आ गए हैं. 

Advertisement

घर में एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने एंट्री ली है. उनके एक्स पति  Avishkar Darvekar भी घर के अंदर हैं. इसी कारण से दोनों स्टार्स चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में स्नेहा वाघ ने घर में अपनी दो टूटी शादियों को लेकर खुलासे किए. उन्होंने सेपरेशन के कारण के बारे में भी बात की. इस टॉपिक पर काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है. काम्या ने स्नेहा को फटकार लगाई है. 

बिग बॉस 15 में भी दिखेगा सीनियर्स कॉन्सेप्ट! इन 3 एक्स विनर्स के आने की चर्चा

 
काम्या ने किया ये ट्वीट
काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा- तुम बिग बॉस के घर में आना चाहती थी, अच्छा है, तुम आई भी. लेकिन विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हो? तुम्हारी पहली शादी के बारे में नहीं जानती, लेकिन दूसरी के बारे में इस तरह की कहानियां मत बनाओ, सिर्फ 4 दिन के गेम के लिए. तुम अच्छे से जानती हो कि मैं फैक्ट्स बाहर ला सकती हूं. इसे गंदा मत खेलो स्नेहा. #BiggBossMarathi.

Advertisement

पारस छाबड़ा का क्यों बढ़ गया वजन? बताई वजह, कहा- जल्द लौटेंगे फॉर्म में
 


बता दें कि Avishkar और स्नेहा की शादी कुछ सालों में ही टूट गई थी. उस वक्त वो 19 साल की थीं. उन्होंने Avishkar पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद स्नेहा की दूसरी शादी अनुराग सोलंकी के साथ हुई थी. ये शादी भी ज्यादा चली नहीं और दोनों अलग हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement