
बिग बॉस 15 में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स की लड़ाई और दोस्ती देखने को मिल रही है. कुछ दिनों पहले शो के एक बड़े विवाद में फंस गया था. बिग बॉस के कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल और उमर रियाज की एक वीडियो वायरल हुई थी. इस वीडियो में सिम्बा, उमर को धक्का देते नजर आए. सिम्बा ने उमर को आतंकवादी भी कहा था. इस वाकये के बाद से शो के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान के रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे. जो उन्हें इस वीकेंड का वार पर नहीं मिला.
सलमान ने खफा हुए फैंस
सलमान खान के इस बारे में बात ना करने से उमर रियाज के फैंस नाराज हो गए हैं. साथ ही सलमान खान के इस मामले पर आए बयान से भी लोग खुश नहीं हैं. ऐसे में सलमान खान को यूजर्स फटकार लगा रहे हैं. साथ ही सलमान खान को बिग बॉस के होस्ट की कुर्सी छोड़ने के लिए भी कह रहे हैं.
यूजर्स बोले- होस्ट का पद छोड़ो
रविवार को आए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कहा कि सिंबा ने उमर को धक्का दिया वो गलत था. लेकिन उन्होंने इसलिए ऐसा किया क्योंकि उमर ने उन्हें उकसाया था. यह सिंबा का उमर की बात पर रिएक्शन था. लेकिन रिएक्शन में धक्का देना गलत है. ये बात उमर के फैंस को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने सलमान खान की बात पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.
BB15: Miesha Iyer के बाद घर से बाहर हुए Ieshaan Sehgaal, सलमान ने कही ये बात
एपिसोड के आने के बाद #UmarRiaz, AUDIENCE WITH UMAR RIAZ, जैसे ट्रेंड्स शुरू हुए. इसमें सलमान खान को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब खरी-खरी सुनाई. देखें ट्वीट्स यहां-
सिंबा और उमर की लड़ाई के बारे में बात करें तो यह कैप्टेनसी टास्क के दौरान हुआ था. सिंबा और उमर इस टास्क के दौरान अलग-अलग टीमों में थे. किसी कारण से दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हुई. उमर ने सिंबा को गाली देना शुरू किया. सिंबा इस बात गुस्सा हुए और उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया. साथ ही उनके ऊपर बास्केट भी फेंकी. इस एपिसोड के बाद से यूजर्स बिग बॉस 15 से सिंबा नागपाल को निकालने की मांग शो के मेकर्स और चैनल से कर रहे हैं.