Advertisement

BB OTT 2: आलिया हुईं इंप्रेस, TV की बहू ने किया सपोर्ट, फिनाले में इतिहास रचेंगे एल्विश यादव?

टीवी हो या घर, जनता हो या सेलेब्स सभी की जुबान पर सिस्टम शब्द चढ़ा हुआ है. इसकी पहली और आखिरी वजह एल्विश हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में जाकर इस शब्द को इतना पॉपुलर कर दिया है कि अब हर कोई सिस्टम की बात कर रहा है. यहां तक कि आलिया भट्ट ने एक इवेंट के दौरान उनकी तारीफ की.

आलिया भट्ट, एल्विश यादव आलिया भट्ट, एल्विश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

सिस्टम... सिस्टम... सिस्टम... आप किस सिस्टम पर काम रहे हैं. वो तो हम नहीं बता सकते. पर हां आजकल बिग बॉस के घर में किसका सिस्टम चल रहा वो बच्चा-बच्चा जानता है. इतना पढ़ने के बाद एल्विश यादव के अलावा किसी और का नाम सोचना भी गुनाह है. सही बोला ना? इस बार बात एल्विश की हो रही है. इसलिए कोई भी बात अधूरी छोड़कर नहीं जाएंगे. चलो फिर शुरू करते हैं कहानी... 

Advertisement

एल्विश के सिस्टम का बोलबाला 
टीवी हो या घर, जनता हो या सेलेब्स सभी की जुबान पर सिस्टम शब्द चढ़ा हुआ है. इसकी पहली और आखिरी वजह एल्विश हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में जाकर इस शब्द को इतना पॉपुलर कर दिया है कि अब हर कोई सिस्टम की बात कर रहा है. यहां तक कि आलिया भट्ट ने एक इवेंट के दौरान उनकी तारीफ की. आलिया ने शो पर बात करते हुए कहा- एल्विश का स्टाइल और गेम काफी पसंद है. वो मुझे बिग बॉस हाउस के रॉकी लगते हैं. वो जिस तरह बोलते हैं और रहते हैं, उनका स्टाइल सबसे हटकर नजर आ जाता है. 

दिव्यांका ने की तारीफ 
आलिया के बाद टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी एल्विश की फैन हो चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एल्विश को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया. एक्ट्रेस का कहना है कि वो अच्छा गेम खेल रहे हैं और उन्हें फिनाले में होना चाहिए. दिव्यांका के अलावा युविका चौधरी और अर्चना गौतम भी एल्विश यादव के सपोर्ट में हैं.  

Advertisement

सलमान की डांट में छिपा है प्यार
26 साल के एल्विश को बिग बॉस के घर में आए हुए अभी सिर्फ दो हफ्ते हुए हैं. पर इन दो हफ्तों में उन्होंने अपने धाकड़ अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सलमान खान भी गलत होने पर उन्होंने टोकते हैं, लेकिन सही करने पर उनकी तारीफ करते हैं. एल्विश के प्रति एक्टर का व्यवहार बताता है कि वो उनके गेम से खुश हैं. यही वजह है कि कल तक जो लोग एल्विश को नहीं भी जानते थे. वो आज उनके गेम की चर्चा करते दिख रहे हैं. 

फिनाले में पलटेगी बाजी!
बिग बॉस के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर बना हो. हां कई लोग फिनाले तक जरूर पहुंचे हैं, लेकिन विजेता की ट्रॉफी नहीं ले पाए. बिग बॉस में एल्विश ने चंद दिनों में साबित कर दिया कि वो शो के विनर बनने लायक हैं. लड़ाई, झगड़े हटा दिए जाएं, तो वो हर टास्क करते हैं. एंटरटेन भी कर रहे हैं. दोस्ती भी निभाते हैं. लोगों की बात सुनते हैं और गलतियां मानकर उससे सीखते हैं.

इंटरनेट पर अब अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट से ज्यादा एल्विश के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं. हर कोई उन्हें शो जीतते हुए देखना चाहता है. ऐसे में अगर वो शो जीत जाते हैं, तो सच में ये सीजन इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा. आप क्या कहते हैं?
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement