Advertisement

बिग बॉस ओटीटी 2 से किसकी चमकी किस्मत? लाइमलाइट पाकर गायब हुए ये सितारे

बिग बॉस ओटीटी 3 का जल्द आगाज होने वाला है. सलमान खान ही इस बार का ओटीटी सीजन होस्ट करेंगे. नया सीजन शुरू हो इससे पहले ये जान लेते हैं कि पिछले सीजन के फेमस सितारों में से किसे फेम मिला, किसे इंडस्ट्री ने ज्यादा मौके नहीं दिए.

बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

रियलिटी की दुनिया के सबसे बड़े शो बिग बॉस ओटीटी 3 का जल्द आगाज होने वाला है. आए दिन शो में आने वाले सितारों के नाम सामने आते रहते हैं. हालांकि अभी किसी के नाम की ऑफिशियली पुष्टि नहीं हुई है. सलमान खान ही इस बार का ओटीटी सीजन होस्ट करेंगे.

नया सीजन शुरू हो इससे पहले ये जान लेते हैं कि पिछले सीजन के फेमस सितारों में से किसे फेम मिला, किसे इंडस्ट्री ने ज्यादा मौके नहीं दिए.

Advertisement

मनीषा रानी- बिहार की मनीषा रानी कभी टिकटॉक स्टार थीं. बिग बॉस में आना उनके करियर को नई ऊंचाइयां दे गया. सलमान खान के शो से निकलकर वो कई म्यूजिक वीडियोज में दिखीं. फिर झलक दिखला जा 11 की विनर बनीं. बिहार में मनीषा ने प्रॉपर्टी भी खरीद ली है. अब वो करोड़पति बन गई हैं. यूट्यूब से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेती हैं. आने वाले दिनों में वो टीवी और फिल्म इडंस्ट्री को और एक्सपलोर करने वाली हैं. सुनने में आया है वो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में दिखेंगी.

अभिषेक मल्हान- दिल्ली के यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अभिषेक मल्हान बीबी ओटीटी 2 जीतने से चूक गए थे. लेकिन उनका फैंडम आज भी बरकरार है. वो बिग बॉस के बाद म्यूजिक वीडियोज में दिखे. डेटिंग रियलिटी शो टेम्पटेशन आईलैंड में गेस्ट सेलेब्रिटी बने. इसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल पर धमाल जारी रहा. 

Advertisement

एल्विश यादव- राव साहेब एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारकर बीबी ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीती. शो के विनर बनने के बाद वो लगातार चर्चा में हैं. कई सेलेब्स संग उनके म्यूजिक वीडियो आए. अभिषेक मल्हान संग वो भी टेम्पटेशन आईलैंड में गेस्ट सेलेब्रिटी बने. काम के अलावा एल्विश विवादों को लेकर भी लाइमलाइट में रहे. सांपों के जहर की खरीद फिरोख्त में उनका नाम सामने आया. उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा. सरेआम किसी को थप्पड़ मारने, धमकाने को लेकर भी वो चर्चा में रहे.

पूजा भट्ट- बिग बॉस ओटीटी 2 की जान रहीं पूजा भट्ट के करियर को भी नई दिशा मिली. वो वेब शो बिग गर्ल्ड डॉन्ट क्राई में दिखीं. अभी उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइलपाइन में हैं. 

जैद हदीद - इंटरनेशनल मॉडल और एक्टर जैद शो में आकांक्षा पुरी संग किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहे. 50वें दिन उनका सफर खत्म हो गया था. सलमान के शो से बाहर निकलने के बाद वो टेम्पटेशन आईलैंड में नजर आए. 

आकांक्षा पुरी- आकांक्षा से काफी उम्मीदें थीं कि वो शो में बेहतरीन करेंगी. लेकिन जल्दी एविक्ट हो गई थीं. बिग बॉस से निकलने के बाद भी उनका करियर उसी पेस से काम कर रहा है, जैसे पहले कर रहा था. उन्हें कोई बड़ी सक्सेस या शो हाथ नहीं लगा है.

Advertisement

इन सेलेब्स का नहीं हो पाया कुछ
बेबिका ध्रुवे, अविनाश सचदेवा, फलक नाज, सायरस, आलिया सिद्दीकी, पलक पुरसवानी, जिया शंकर का बिग बॉस ओटीटी 2 से निकलने के बाद करियर बूस्ट नहीं हुआ. किसी को बड़ा शो ऑफर नहीं हुआ. पार्टी, इवेंट्स या पर्सनल लाइफ को लेकर जरूर ये सेलेब्स चर्चा में रहे. लेकिन काम को लेकर इनके करियर की गाड़ी माइलेज नहीं भर सकी. खैर, फैंस की उम्मीद है इन सितारों को भी उनके करियर में जल्द बेस्ट मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement