6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे. सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे.
डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ. मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया किया. 17 साल में पहली बार हुआ जब कोई बाहरवाला भी शो का हिस्सा था. मोबाइल फोन दिए गए, घरवालों में खूब लड़ाइयां हुईं, किसी को थप्पड़ भी पड़ा. 'भाभी सुंदर लगती है...' इस डायलॉग को लेकर शो के अंदर और बाहर खूब बवाल हुआ. अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.
सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं. उनका पहले दिन से शो जीतने का सपना था. आखिरकार उनकी शो जीतने की ख्वाहिश पूरी हुई. वो 25 लाख की प्राइज मनी जीतीं. रैपर नेजी रनर अप बने. शो जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं.
बिग बॉस ओटीटी 3 का एक और शॉकिंग एविक्शन हुआ. रणवीर शौरी, जो कि ट्रॉफी जीतने के हकदार माने जा रहे थे, आखिरी पड़ाव में आकर वो टॉप 2 से बाहर हो गए हैं. अब ट्रॉफी की जंग नेजी और सना मकबूल के बीच होगी. रणवीर के ट्रॉफी हारने पर दीपक चौरसिया काफी इमोशनल हुए.
साई केतन राव बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूक गए. साई के बाहर आने से उनकी मां और गर्लफ्रेंड दुखी हुए. साई के निकलने से रणवीर शौरी भी अपसेट हैं. साई ने कहा वो सना मकबूल को विनर नहीं देखते.
बीबी हाउस में 'स्त्री' की एंट्री होने वाली है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आएंगे. वो किसी एक घरवाले को शो से बाहर लेकर जाएंगे. 'स्त्री' अपनी चोटी खींचकर किसी एक को सरकटा बनाएगी. देखते हैं टॉप 4 में से 'स्त्री' किसे बेघर करती है.
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं. वो टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. वैसे कृतिका को ट्रॉफी हारने का अफसोस नहीं है. घर से निकलते हुए उन्होंने कहा- मैं खुश हूं यहां तक पहुंचीं.
फिनाले से वक्त एक बार फिर अनिल कपूर ने अरमान और विशाल को एकसाथ बैठाया. दोनों में कृतिका के मुद्दे को लेकर फिर से लड़ाई हुई. यहां लवकेश ने फिर यू-टर्न लिया. उन्होंने इस बार विशाल का साथ दिया.
फिनाले में अरमान मलिक की दोनों बीवियां इमोशनल हुईं. तलाक की बात को लेकर पायल ने कृतिका से माफी मांगी. दोनों रोने लगीं. पायल को रोते हुए देख अरमान ने उन्हें संभाला.
अनिल कपूर ने साई की गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर से शादी को लेकर सवाल किया. जिसका जवाब देने से वो शरमाती दिखीं. लेकिन साई की मां की तरफ से उनके रिश्ते को क्लीनचिट मिल चुकी है.
पूरे सीजन सना मकबूल और रणवीर शौरी के छत्तीस का आंकड़ा रहा. लेकिन फिनाले के दिन अनिल कपूर ने दोनों को साथ आने को कहा. उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़कर खिंचाई की.
फिनाले नाइट में अनिल कपूर ने अपने झक्कास डांस से रंग जमाया. 'नाच पंजाबन' गाने पर उनके साथ शो के बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी डांस किया माहौल सेट किया.
फिनाले में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन करने आएंगे. दोनों ने फिल्म के बारे में बताया. शो में उनके आने से ढेर सारा एंटरटेनमेंट होगा.
फिनाले के दिन भी अरमान मलिक और विशाल पांडे में तू तू-मैं मैं हुई. दोनों के बीच फिर से कृतिका का मुद्दा उठा. अरमान ने स्टेज पर अनिल कपूर के सामने विशाल को थप्पड़ मारने को सही ठहराया. वहीं विशाल ने कहा, उन्हें कपल से माफी मांगने का अफसोस है.
फिनाले से ठीक पहले कंटेस्टेंट्स की उनकी घरवालों से मुलाकात कराई गई. 6 हफ्तों के बाद अपनों से मिलकर सभी इमोशनल हुए. नेजी के पापा, सना की मां, साई केतन की गर्लफ्रेंड और कृतिका की मां शो में आई हैं.
शो के टॉप 5 खिलाड़ी हैं- रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, साई केतन राव, कृतिका मलिक. सोशल मीडिया फैनक्लब के मुताबिक, सना और नेजी में ट्रॉफी को लेकर जंग होने वाली है. दोनों टॉप 2 में हैं. बाकी थोड़ी देर में विनर कौन होगा, पता चल ही जाएगा.