
टीवी एक्टर जीशान खान बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं. शो में जीशान अच्छा कर रहे हैं और लगातार चर्चा में बने रहते हैं. जीशान खान सीरियल कुमकुम भाग्य में काम कर चुके हैं. खबरें हैं कि जीशान खान इसी शो में नजर आ रहीं एक्ट्रेस रेहाना पंडित को डेट कर रहे हैं.
किसे डेट कर रहे जीशान खान, सामने आया इस एक्ट्रेस का नाम
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, जीशान खान कुमकुम भाग्य की अपनी को स्टार रेहाना पंडित को डेट कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, जीशान और रेहाना काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं. अभी तक दोनों ने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन उनके करीबी दोस्त उनके अफेयर के बारे में जानते हैं. जब रेहाना से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि वे जीशान को डेट नहीं कर रही हैं.
रणबीर कपूर ने किया आलिया भट्ट को KISS, वायरल हो रही अनसीन फोटो
कुमकुम भाग्य में रेहाना पंडित आलिया का किरदार निभा रही हैं. वहीं जीशान खान उनके बेटे हैं. इसका मतलब रेहाना शो में जीशान की मां बनी हैं. कुमकुम भाग्य में रेहाना से पहले शिखा सिंह आलिया का किरदार निभा रही थीं. लेकिन मां बनने के बाद शिखा ने ये शो छोड़ दिया था. इसके बाद रेहाना ने आलिया को रिप्लेस किया.
राहुल वैद्य-दिशा परमार में से कौन नहीं मानता अपनी गलती? सिंगर ने बताया
बात करें जीशान खान की तो उन्हें बाथरोब बॉय भी कहा जाता है. वे एयरपोर्ट पर बाथरोब पहनकर जाने के बाद लाइमलाइट में आए थे. हालांकि एयरपोर्ट स्टाफ ने जीशान को बाथरोब पहनकर फ्लाइट में बोर्ड करने से मना कर दिया था. इसके बाद जीशान खान पांडा सूट पहनकर मुंबई की सड़कों पर घूमते दिखे थे.
बिग बॉस ओटीटी में पहले दिन जीशान में जितना क्रेज देखने को मिला था उतना अभी तक शो में नहीं दिखा है. शो में जीशान की प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह कई बार लड़ाई होती दिखी है. शो में जीशान दिव्या अग्रवाल के कनेक्शन हैं. इससे पहले वे उर्फी जावेद के कनेक्शन थे.