Advertisement

करण जौहर को बायस्ड होस्ट मानते हैं BB OTT के ये दो कंटेस्टेंट्स, शमिता को लेकर कही ये बात

जीशान और अक्षरा के बीच काफी गंदी लड़ाई देखने को मिली थी. लड़ाई में अक्षरा और जीशान दोनों ने ही एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाई. लेकिन संडे का वार एपिसोड में करण ने जीशान को लड़ाई में बोली गईं उनकी कुछ बातों के लिए उन्हें जमकर फटकारा.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • करण बीबी ओटीटी के होस्ट हैं
  • करण पर लग रहे बायस्ड होने के आरोप
  • शो में कंटेस्टेंट्स मचा रहे धमाल

बिग बॉस ओटीटी के सेट का माहौल इस संडे का वार एपिसोड में काफी गरम दिखा. शो के होस्ट करण जौहर ने एंट्री करते ही कंटेस्टेंट्स की क्लास लगानी शुरू कर दी. पिछली बार की तरह इस बार भी करण के निशाने पर दिव्या अग्रवाल रहीं. वहीं दिव्या के साथ करण ने उनके कनेक्शन जीशान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. 

करण ने जीशान खान को क्यों लताड़ा?
दरअसल, जीशान और अक्षरा के बीच काफी गंदी लड़ाई देखने को मिली थी. लड़ाई में अक्षरा और जीशान दोनों ने ही एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाई. लेकिन संडे का वार एपिसोड में करण ने जीशान को लड़ाई में बोली गईं उनकी कुछ बातों के लिए उन्हें जमकर फटकारा. करण ने जीशान को उनकी जगह से हटाकर सभी कंटेस्टेंट्स के पीछे बैठने को कह दिया. 

Advertisement

Bigg Boss OTT में कौन है हिना खान का फेवरेट कंटेस्टेंट? एक्ट्रेस ने बताया

 

जीशान-मिलिंद को बायस्ड लगते हैं करण
जीशान ने करण जौहर के सामने अपनी बात रखने की भी कोशिश की थी. लेकिन करण ने जीशान को बोलने का मौका तक नहीं दिया. एपिसोड के बाद इस चीज को लेकर जीशान काफी डिस्टर्ब दिखाई दिए. उन्होंने अपने फ्रेंड मिलिंद गाबा से कहा- "मुझे सिर्फ एक सेंटेंस के लिए 'Misogynist' कहा गया और अक्षरा की तरफ से मुझे बोली गईं 1000 बातों पर ध्यान तक नहीं दिया." 

बिकिनी में 'गोपी बहू' का सिजलिंग अवतार, अदाओं पर फिदा हुए फैंस

जीशान की बात से मिलिंद गाबा सहमत नजर आए. मिलिंद ने यह भी कहा कि शमिता शेट्टी ने निशांत को गालियां दीं और बाद में माफी मांग ली तो उसे करण ने स्वीकार कर लिया. लेकिन जब जीशान ने माफी मांगी तो उसे स्वीकार नहीं किया गया. जीशान ने भी कहा कि करण ने मेरी सॉरी को नहीं माना. इसपर मिलिंद ने कहा कि उन्हें करण जौहर बायस्ड लगते हैं. जीशान भी मिलिंद की इस बात से सहमत दिखे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement