Advertisement

BB OTT: Akshara Singh के एलिमिनेशन पर करण जौहर पर भड़के यूजर्स, बोले- शर्म करो, शमिता को ही विनर बना दो

कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि करण जौहर सिर्फ शमिता और नेहा भसीन को फेवर करते हैं और उन्हीं को फिनाले में ले जाएंगे. करण को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ना अक्षरा ना बीबी ओटीटी, फेक शो, करण जौहर शर्म करो. शमिता और नेहा को ही विनर बना दो बस."

करण जौहर और अक्षरा सिंह करण जौहर और अक्षरा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • अक्षरा के एलिमिनेशन से फैंस निराश
  • फैंस कर रहे करण जौहर को ट्रोल
  • करण ने अक्षरा को लताड़ा

बिग बॉस ओटीटी की फेमस कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह इस हफ्ते शो से एलिमिनेट हो गई हैं. इस बार शो में डबल एलिमिनेश देखने को मिला, जिसमें घर का एक क्यूट कनेक्शन मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह शो से बाहर हो गए. शो से अक्षरा सिंह का एलिमिनेट होना एक्ट्रेस के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और वो शो के मेकर्स समेत करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

करण जौहर पर फिर भड़के यूजर्स
कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि करण जौहर सिर्फ शमिता और नेहा भसीन को फेवर करते हैं और उन्हीं को फिनाले में ले जाएंगे. करण को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ना अक्षरा ना बीबी ओटीटी, फेक शो, करण जौहर शर्म करो. शमिता और नेहा को ही विनर बना दो बस."

 


एक दूसरे यूजर ने लिखा, "शर्म कर लो थोड़ी बिग बॉस और कलर्स. डंके की चोट पर कहूंगा. अगर बायस्डनेस नहीं होता तो अक्षरा टॉप 3 में होना डिजर्व करती हैं और इन तीनों की फ्रेंडशिप शो में काफी आगे तक जा सकती थी. इस बॉन्ड को मिस कर रहा हूं." 

 

 

 

 

BB OTT: Shamita shetty ने किया राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार, बताया कैसे पार्टनर की है 

Advertisement

करण जौहर ने लगाई अक्षरा को फटकार

बता दें कि इस हफ्ते करण जौहर ने अक्षरा सिंह को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, शो में अक्षरा ने नेहा भसीन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर ऑडियंस ने उनसे सवाल पूछे. इस दौरान करण जौहर ने अक्षरा को एक महिला होकर दूसरी महिला के बारे में इतने गंदे शब्द बोलने पर खूब लताड़ा और उनसे उनके शब्दों पर काबू रखने को कहा. हालांकि, घर से बाहर आने से पहले अक्षरा ने नेहा भसीन से माफी मांग ली थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement