Advertisement

Bigg Boss OTT: 'खत्म होने वाला है इंतजार', प्रीमियर से पहले सामने आया नया धमाकेदार VIDEO

नए प्रोमो वीडियो में करण जौहर बिग बॉस के घर की झलक फैंस को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. करण जौहर की घर में एंट्री के साथ 'कभी खुशी कभी गम' का म्यूजिक चलता है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर बेहद स्टनिंग है.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • बिग बॉस ओटीटी शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं
  • करण जौहर ने शो का नया वीडियो किया शेयर
  • शो बेहद बोल्ड होने वाला है

बिग बॉस के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. शो को शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. फैंस की आंखें अपने मोस्ट फेवरेट शो को देखने के लिए बेताब हैं. बिग बॉस के नए फॉर्मेट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है. शो के शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले होस्ट करण जौहर ने एक इंटरेस्टिंग नया प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. 

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी का नया प्रोमो वीडियो सामने आया

नए प्रोमो वीडियो में करण जौहर बिग बॉस के घर की झलक फैंस को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. करण जौहर की घर में एंट्री के साथ 'कभी खुशी कभी गम' का म्यूजिक चलता है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर बेहद स्टनिंग है. घर का इंटीरियर देखने लायक है. प्रोमो वीडियो देखने के बाद शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट यकीनन डबल हो गई है. 

करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "अब इंतजार होने वाला है खत्म. मेरा पहला कदम इस ओटीटी दुनिया में अब एक और कदम करीब है. आप और मैं बहुत ज्यादा फन करेंगे. कह दिया ना बस कह दिया."

कृष्णा अभिषेक ने की सुदेश की तारीफ, बताया कैसा रहा सेट पर दोस्त का पहला दिन, VIDEO 

Advertisement

यहां देखें VIDEO-

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लिए दिशा परमार का नाम फाइनल, नकुल मेहता संग 8 साल बाद पर्दे पर दिखेंगी साथ! 

इस बार बहुत अलग होगा बिग बॉस ओटीटी

बिग बॉस ओटीटी पिछले सभी सीजंस के मुकाबले काफी अलग होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी को फैंस 24 घंटे तक देख सकेंगे. शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है, इसलिए शो की कंटेस्टेंट्स बोल्डनेस का जलवा बिखरेती हुई नजर आएंगी. टास्क भी इस बार काफी अलग और खतरनाक होने वाले हैं. यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस ओटीटी में ऑडियंस को भरपूर ड्रामा, धमाल और एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement