Advertisement

BB OTT: दिव्या पर भड़के करण जौहर, कहा- मुझसे ऊंची आवाज में मत करना बात

शो में दिव्या ने कहा था कि अगर वो किसी को अपना दोस्त मानती हैं और उसके साथ उनकी कोई गलतफहमी हो जाती है तो वो उनके साथ उसे क्लियर करेंगी और इसमें ना तो सलमान खान और ना करण जौहर उनकी सोच को बदल सकते हैं. दिव्या की ये बात करण को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जिसके के लिए उन्होंने दिव्या को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

करण जौहर और दिव्या अग्रवाल करण जौहर और दिव्या अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • करण ने लगाई कंटेस्टेंट्स की क्लास
  • दिव्या पर बरसे करण जौहर
  • धमाकेदार रहा संडे का वार एपिसोड

बिग बॉस ओटीटी का मचअवेटेड संडे का वार एपिसोड पिछली बार की तरह इस बार भी काफी स्पाइसी और धमाकेदार रहा. करण जौहर ने इस हफ्ते भी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. लेकिन इस हफ्ते भी करण के निशाने पर एक बार फिर दिव्या अग्रवाल दिखीं. करण और सलमान खान के बारे में कमेंट पास करने पर उन्होंने दिव्या को जमकर फटकारा. 

Advertisement

क्या कहा था दिव्या ने?
शो में दिव्या ने कहा था कि अगर वो किसी को अपना दोस्त मानती हैं और उसके साथ उनकी कोई गलतफहमी हो जाती है तो वो उनके साथ उसे क्लियर करेंगी और इसमें ना तो सलमान खान और ना करण जौहर उनकी सोच को बदल सकते हैं. दिव्या की ये बात करण को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जिसके के लिए उन्होंने दिव्या को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

करण जौहर को एलिमिनेट करना चाहती थीं दिव्या
पिछले हफ्ते के संडे का वार एपिसोड के बाद दिव्या कई बार करण जौहर का जिक्र करते हुए देखी गई थीं. दिव्या ने कहा था कि वो करण जौहर को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहती हैं. दिव्या की इन बातों पर उन्हें फटकारते हुए करण ने कहा, "दिव्या आप मुझे शो में नॉमिनेट करना चाहती हैं, लेकिन आप ऐसा कर नहीं सकती हैं, क्योंकि मैं शो का होस्ट हूं और दिव्या आप सिर्फ एक कंटेस्टेंट."

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस को झटका, शो को अलविदा कहेंगे मोहसिन खान! 

Bigg Boss 15 Promo: खाकी वर्दी पहने जंगल में सलमान खान, स्पीकिंग ट्री ने पूछा- ये क्या जगह है? 

दिव्या ने करण से की ऊंची आवाज में बात
करण जौहर से बात करते हुए दिव्या का टोन काफी हाई हो गया. दिव्या बात करते हुए करण जौहर पर गुस्से में चिल्लाने लगीं. इस पर करण ने दिव्या को बीच में रोकते हुए कहा, "दिव्या मेरे साथ ये टोन इस्तेमाल मत करना. मुझसे इस तरह से बात मत करना." करण दिव्या पर काफी गुस्सा करते हैं, जिसके बाद दिव्या करण से माफी मांगती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement