Advertisement

BiggBoss अब TV से पहले वूट पर, देखने के लिए पहले से कर लें ये तैयारी

थोड़ी देर पहले ही होस्ट करण जौहर ने एक नया प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था अब वूट सेलेक्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर बता दिया है कि फैंस बिग बॉस के शुरू होने से पहले किस-किस तरह से शो को देखने की तैयारी कर सकते हैं.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा बिगबॉस
  • करण जौहर करेंगे होस्ट
  • बोल्ड कंटेंट की होगी भरमार

बिग बॉस ओटीटी जल्द ही शुरू होने जा रहा है और इसे लेकर फैंस के बीच हाइप भी क्रिएट हो गई है. शो शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. बिग बॉस के नए फॉर्मेट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. थोड़ी देर पहले ही होस्ट करण जौहर ने एक नया प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था अब वूट सेलेक्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर बता दिया है कि फैंस बिग बॉस के शुरू होने से पहले किस-किस तरह से शो को देखने की तैयारी कर सकते हैं. 

Advertisement

वूट ने बताया कैसे करें तैयारी

हाल ही में वूट द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्वाइंटर्स में फैंस को बता दिया गया है कि वे किस तरह से पूरी तैयारी के साथ इस शो को देख सकते हैं. शो में इस बार पहले से ज्यादा एंटरटेनमेंट का वादा किया गया है. खासकर की जबतक ये शो टीवी पर ऑन एयर नहीं हो जाएगा और सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीम होगा तब तक तो शो में बोल्डनेस ओवरलोडेड होने जा रही है. जैसे-जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं धीरे-धीरे इसकी भनक भी लगनी शुरू हो गई है. आइये हम प्वाइंटर्स के जरिए जानते हैं कि वे क्या-क्या एडवाइज बिगबॉस द्वारा दे दी गई हैं जिसे हम शो शुरू होने से पहले तक पूरा कर सकते हैं. 

Advertisement

 

1- अपने लैपटॉप और फोन चार्ज कर लें
2- गॉसिप्स के लिए ग्रुप चैट तैयार कर लें
3-पॉपकोर्न और नमकीन साथ में रेडी रखें
4-अपने लॉन्ग नेल्स साफ कर लें जिसे आप सस्पेंस में चबा सकें
5- तालीज, सीटीज और हूटिंग के लिए खुद को तैयार कर लें

 

इस बार शो में बड़े बदलाव

ये प्वाइंटर्स शेयर किए गए हैं और कहा गया है कि बिगबॉस ओटीटी प्रीमियर के लिए ये ओवर द टॉप तैयारी है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पिछले सभी सीजंस के मुकाबले काफी अलग होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी को फैंस 24 घंटे तक देख सकेंगे. शो की कंटेस्टेंट्स इस बार बोल्डनेस का जलवा बिखरेती हुई नजर आएंगी. टास्क भी इस बार काफी अलग और खतरनाक होने वाले हैं. यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस ओटीटी में ऑडियंस को भरपूर ड्रामा, धमाल और एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.

TRP के लिए Bigg Boss में इस बार हुए हैं ये बदलाव, कितना आएंगे शो के काम?

शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स-

शो के अब तक के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स की बात करें तो नेहा भसीन, अक्षरा सिंह, राकेश बापत, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, सीमा टपारिया और बाथरोब ब्वॉय जीशान खान कन्फर्म हुए हैं. धीरे-धीरे मेकर्स वीडियो के जरिए और कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन भी फैंस संग कराते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement