
बिग बॉस ओटीटी के घर में ये हफ्ता काफी शॉकिंग रहा. बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया. जीशान की प्रतीक सहजपाल संग हाथापाई हो गई थी, इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि जीशान ने हाथापाई कर नियम उल्लंघन किया है. जीशान अब घर के बाहर हैं. जीशान का घर में दिव्या अग्रवाल संग कनेक्शन था. दोनों घर के बॉस मैन और बॉस लेडी थे. अब जीशान के जाने के बाद घर को नया बॉस मैन और बॉस लेडी मिल गए हैं.
जनता ने किया डिसाइड
घर का बॉस मैन और बॉस लेडी कौन होगा इसका निर्णय इस बार जनता ने किया है. बॉस मैन और बॉस लेडी के लिए प्रतीक और नेहा के अलावा अक्षरा और मिलिंद भी कंटेंडर थे. जनता ने प्रतीक और नेहा को इसके लिए चुना. उन्होंने Khunkhaar Bhediyaa टास्क परफॉर्म किया. इसमें कंटेस्टेंट्स को ब्लॉक्स से पिरामिड बनाने थे. और दूसरे केंटेंडर को सदस्य के पिरमामिड्स को तोड़ना होता है. इसके लिए चार राउंड होते हैं.
टॉम क्रूज को हजारों पाउंड का नुकसान, बॉडीगार्ड की BMW में रखा सामान चोरी
मिलिंद हुए निराश
नेहा और प्रतीक के बॉस मैन और बॉस लेडी बनने के बाद मिलिंद गाबा परेशान दिखे. वो घर से जाने के लिए अपना सामान पैक करते हैं. और बिग बॉस से गेट खोलने के लिए कहते हैं.
बता दें कि शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मूज जटाना, निशांत, मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल जैसे स्टार्स हैं. वहीं शो से सबसे पहला एविक्शन उर्फी जावेद का हुआ था. सेकंड हफ्ते में दो एलिमिनेशन हुए, इसमें एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित और करण नाथ घर से बाहर हो गए.