Advertisement

एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया पर बोले प्रतीक- 'उसका हाथ पकड़ मंडप तक ले जाउंगा'

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी प्रीमियर के दिन इस बात का खुलासा हुआ कि पवित्रा पुनिया का अफेयर कंटेंस्टेंट प्रतीक सेहजपाल के साथ रहा है. अब प्रतीक ने इसपर रिएक्ट किया है और एजाज खान का भी जिक्र कर दिया है.

पवित्रा पुनिया पवित्रा पुनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया पर बोले प्रतीक
  • दोेनों अपने जीवन में बढ़ गए आगे
  • एजाज खान पर भी बोले प्रतीक

बिगबॉस ओटीटी की शुरुआत हो चुकी है. शो के सारे कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन फैंस संग करण जौहर ने करा दिया है. मौजूदा समय में शो के कंटेस्टेंट्स में जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं उनमें से एक नाम प्रतीक सेहजपाल का भी है. प्रतीक सेहजपाल जहां एक तरफ अपने एटिट्यूड को लेकर भी सुर्खियों में रहे वहीं पवित्रा पुनिया संग अपनी एक्स-रिलेशनशिप को लेकर भी वे इस समय चर्चा में चल रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने इस बारे में बात की थी. 

Advertisement

अब हम लोग बढ़ गए आगे

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रतीक सेहजपाल ने बताया था कि ये बात अब किसी से छिपी नहीं है कि कभी वे और पवित्रा रिलेशनशिप में थे. अब दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और खुश भी हैं. अब दोनों में किसी बात को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है. नाहीं मैंने पवित्रा को कोई नुकसान पहुंचाया है नाहीं पवित्रा ने मुझे. 

 

एजाज पर बोले प्रतीक

प्रतीक सेहजपाल ने पवित्रा के मौजूदा बॉयफ्रेंड एजाज खान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि- मैं पवित्रा का हाथ पकड़कर उन्हें शादी के मंडप में लेकर जाऊंगा और एजाज भाई से कहूंगा कि वे पवित्रा से शादी कर लें. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि दोनों की आत्मा एक है और दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. अब तो प्रतीक सेहजपाल ने भी ये मान लिया है कि पवित्रा और एजाज की बॉन्डिंग काफी शानदार है. वैसे दोनों के शादी की अफवाहें भी सामने आती रहती हैं. 

Advertisement

BB OTT: शो में बाथरोब फ्लॉन्ट कर तहलका मचाएंगे जीशान खान, लेकर गए हैं इतने बाथरोब

बिग बॉस 14 में करीब आए पवित्रा-एजाज

बिग बॉस 14 में एजाज खान और पवित्रा के बीच पहले तो किसी बात को लेकर बेहस हुई थी मगर इसके बाद धीरे-धीरे जैसे समय बदला दोनों अलग ही बॉन्डिंग शेयर करने लगे. पवित्रा इस दौरान एजाज संग अपनी फीलिंग्स को लेकर काफी कमिटेड नजर आईं वहीं दूसरी तरफ एजाज भी कई मौकों पर पवित्रा के क्लोज नजर आए. अब तो पवित्रा, एजाज के घरवालों से भी फैमिलियर हो गई हैं. कपल फैंस के लिए अपनी फोटोज भी शयेर करते रहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement