Advertisement

Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुए प्रतीक सहजपाल, लिखी पोस्ट

प्रतीक ने खुद को एक और मौका दिया है और फैंस की उम्मीदें भी अब उनसे बढ़ी नजर आ रही हैं. हाल ही में प्रतीक ने घर से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने इमोशन्स एक्सप्रेस किए और सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया.

प्रतीक सहजपाल प्रतीक सहजपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • प्रतीक सहजपाल को आई सिद्धार्थ की याद
  • फोटो शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट

बिग बॉस ओटीटी अब खत्म हो चुका है. इसी के साथ कंटेस्टेंट्स के 42 दिनों का सफर भी खत्म हो गया जो इमोशन्स के उतार-चढ़ाव से भरा रहा. शो में 5 कंटेस्टेंट्स फाइनल राउंड तक पहुंचे जिसमें प्रतीक सहजपाल भी शामिल थे. प्रतीक ने शो में शानदार खेल दिखाया मगल उन्होंने फिनाले की रेस से खुद को बाहर कर लिया और बिग बॉस 15 का कंटेस्टेंट बनना सही समझा. प्रतीक ने खुद को एक और मौका दिया है और फैंस की उम्मीदें भी अब उनसे बढ़ी नजर आ रही हैं. हाल ही में प्रतीक ने घर से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने इमोशन्स एक्सप्रेस किए और सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद किया. 

Advertisement

प्रतीक ने किया सिद्धार्थ को याद 

प्रतीक सहजपाल ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे ऑरेंज टी-शर्ट पहने बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ प्रतीक ने कैप्शन में लिखा- बहुत बाद में इस बारे में पता चला क्योंकि शो में था. वे काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग और हार्ड वर्किंग इंसान थे. उनकी ये बात मुझे बहुत इंस्पायर करती थी. जब मैं शो में था को कहीं ना कहीं वे मेरे दिमाग के पिछले हिस्से में मौजूद रहते थे. उनका इम्पैक्ट ही कुछ ऐसा था. जितना मैं उन्हें जान पाया था उस मुताबिक वो एक अच्छे इंसान थे. वो आज भी हैं. ताकतवर आत्माएं हमेशा जिंदा रहती हैं. #foreversidhartshukla

 

सिद्धार्थ ने की थी प्रतीक की तारीफ

बता दें कि जब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस ओटीटी के घर के अंदर आए थे तो उन्होंने कंटेस्टेंटे्स से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने प्रतीक सहजपाल की तारीफ भी की थी. प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी में अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से सुर्खियों में रहे. इसके अलावा वे कई ऐसे मौके भी रहे जब रोते नजर आए. मगर उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना गेम खेला और जैसे वे थे खुद को वैसा ही दिखाने की कोशिश की. इस वजह से उन्हें फैंस का सपोर्ट भी मिला. शो में नेहा भसीन और संग उनकी खास एक्वेशन नजर आई. इसके अलावा दिव्या अग्रवाल संग उनकी लड़ाई भी देखने को मिली.

Advertisement

मोनोकनी में अविका गौर का बोल्ड अंदाज, बॉयफ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं एंजॉय

दूर चले गए सिद्धार्थ शुक्ला

वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो 2 सितंबर, 2021 को एक्टर का 40 साल ही उम्र में हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया. एक्टर के निधन ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को चकित कर के रख दिया. एक्टर हमेशा लाइमलाइट में रहते थे और शहनाग गिल संग उनकी क्यूट बॉन्डिंग के तो चर्चे हर तरफ देखने को मिलते थे. अब सिद्धार्थ के चले जाने के बाद से शहनाज गिल भी बुरी तरह से टूट गई हैं और इस असहनीय पीड़ा से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं. हाल ही में शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने सिद्धार्थ के चेहरे का टैटू अपने हाथ में बनवाया था और कहा था कि वे उनके साथ हमेशा रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement