Advertisement

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने लिया 25 लाख से भरा सूटकेस, क्या बनेंगे 'BB15' के कंटेस्टेंट?

'बिग बॉस ओटीटी' का फिनाले शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों में हम सभी को इसका विजेता मिल जाएगा. इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. इस सीजन की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी. आखिर में टॉप पांच कंटेस्टेंट बते हैं. इसमें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और राकेश बापट का नाम शामिल है. सभी ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं.

प्रतीक सहजपाल प्रतीक सहजपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • प्रतीक ने लिया टिकट
  • 'बिग बॉस 15' के होंगे कंटेस्टेंट
  • सूटकेस में हैं 25 लाख रुपये

'बिग बॉस ओटीटी' का फिनाले शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों में हम सभी को इसका विजेता मिल जाएगा. इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. इस सीजन की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी. आखिर में टॉप पांच कंटेस्टेंट बते हैं. इसमें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और राकेश बापट का नाम शामिल है. सभी ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं. मुंबई के फिल्म सिटी में इसका ग्रैंड फिनाले शूट हो रहा है. सेट्स से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. 

Advertisement

प्रतीक ने लिया टिकट
स्पॉटब्वॉय को एक सूत्र ने बताया, "प्रतीक सहजपाल ट्रॉफी के रेस से बाहर हो चुके हैं. वह सीधा 'बिग बॉस 15' में डायरेक्ट एंट्री लेंगे. इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. 'बिग बॉस ओटीटी' समाप्त होने को है, ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स ने पांचों दावेदारों को डायरेक्ट टिकट लेकर बीबी 15 का हिस्सा बनने का मौका दिया है. जो कंटेस्टेंट इस टिकट को ले लेगा, वह 'बिग बॉस ओटीटी' की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगा. अगले महीने से यह कॉन्ट्रोवर्शियल शो टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. टिकट लेने वाला कंटेस्टेंट सीधा बीबी 15 में नजर आएगा."

सूत्र के मुताबिक, प्रतीक सहजपाल इस टिकट को लेकर सेट से बाहर आते नजर आए हैं. अब ट्रॉफी जीतने की रेस में दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और निशांत भट्ट बचे हैं. मालूम हो कि सलमान खान ने इस बार 'बिग बॉस 15' के लिए मोटी रकम चार्ज की है. 

Advertisement

नेहा भसीन ने दी प्रतीक सहजपाल को मसाज, एक्टर बोले- बड़ी अजीब सी फीलिंग आ रही है यार

ओडिशाटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को इस बार शो होस्ट करने के 350 करोड़ रुपये मिलेंगे. 14 हफ्तों तक चलने वाले इस शो के लिए सलमान खान ने भारी-भरकम फीस चार्ज की है. हालांकि, सलमान की ओर से इसपर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. न ही 'बिग बॉस 15' के मेकर्स ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. मालूम हो कि इस समय 'बिग बॉस ओटीटी' का ग्रैंड फिनाले चल रहा है. कुछ ही घंटों में हामरे सामने इस शो का विजेता होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement