Advertisement

Bigg Boss OTT: घरवालों को मिली सजा, सिर्फ 4 घंटे होगी गैस की सप्लाई, कैसे बनेगा खाना?

बीबी फैक्ट्री टास्क की बात करें तो टास्क की शुरुआत में घर के एक कपल को इससे बाहर करना था. इसलिए घरवालों ने सभी की सहमति से शमिता शेट्टी और राकेश बापट को बॉस मैन और बॉस लेडी की दौड़ से बाहर करने का फैसला लिया. इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें टास्क का संचालक बनाया.

दिव्या और शमिता दिव्या और शमिता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • बिग बॉस में जबरदस्त हंगामा
  • घरवालों के प्रदर्शन से खुश नहीं व्यूअर्स
  • घरवालों को मिली सजा

बिग बॉस ओटीटी के घर में हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिल रहा है. घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा काफी हो रहा है. घरवाले कनेक्शन बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. बिग बॉस ने घरवालों को बीबी फैक्ट्री टास्क दिया, जिससे जरिए बॉस मैन और बॉस लेडी चुना जाना था. अब बिग बॉस ने घरवालों को रिपोर्टकार्ड अच्छा नहीं होने की वजह से सजा दी है. घर में गैस अब केवल 4 घंटे सप्लाई होगी.

Advertisement

घरवालों को मिली सजा

दरअसल, घरवालों का रिपोर्टकार्ड अच्छा नहीं है और व्यूअर्स को उनकी परफॉर्मेंस ठीक ठाक ही लगी है. इसके बाद बिग बॉस घरवालों को सजा देते हैं. उन्होंने रसोई गैस की सप्लाई कम दी हैं. घरवालों को अब 4 घंटे- सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे तक के लिए ही रसोई गैस का इस्तेमाल करने को मिलेगा. ये खबर सुनकर घरवाले काफी परेशान हो गए हैं.

बीबी टास्क में क्या हुआ?

वहीं बीबी फैक्ट्री टास्क की बात करें तो टास्क की शुरुआत में घर के एक कपल को इससे बाहर करना था. इसलिए घरवालों ने सभी की सहमति से शमिता शेट्टी और राकेश बापट को बॉस मैन और बॉस लेडी की दौड़ से बाहर करने का फैसला लिया. इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें टास्क का संचालक बनाया. इस टास्क के पहले राउंड में अक्षरा और प्रतीक बाहर होते हैं. 

Advertisement


बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए टैलेंट से ज्यादा कॉन्टेक्ट की जरूरत? कृति सेनन ने दिया जवाब

फेयरीटेल से कम नहीं है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी, शादी के लिए एक्ट्रेस ने धर्म भी बदला

दूसरे टास्क में मूज और निशांत के बीच लड़ाई हो जाती है. निशांत मूज पर इल्जाम लगाते हैं कि वो उन्हें सुन नहीं रही हैं. इसके बाद अक्षरा और प्रतीक उनके बीच चीजें ठीक कराते हैं.

दिव्या संग टूटे रिश्ते जोड़ने की कोशिश करती दिखीं शमिता
वहीं शो में शमिता शेट्टी, दिव्या के साथ अपने टूटे हुए कनेक्शन को दोबारा जोड़ती दिखीं. हालांकि, दिव्या ने कहा कि वो किसी के साथ भी अब एसोसिएट नहीं करना चाहती, अकेले रहना बेहतर है. जिससे वो खुद को प्रोटेक्ट कर सकती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement