Advertisement

Bigg Boss OTT: फिनाले में पहुंचे ये 6 कंटेस्टेंट्स, कौन बन सकता है शो का विनर?

फिनाले वीक में तो 6 लोग पहुंच गए हैं. लेकिन अगर कंटेस्टेंट्स की जर्नी की बात करें तो निशांत भट्ट शुरुआत से गेम में सबसे ज्यादा फोकस बनाए हुए दिखे हैं. फैन फॉलोइंग की बात करें तो प्रतीक सहजपाल को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. निक्की तंबोली से लेकर गौहर खान समेत कई सेलेब्स प्रतीक को सपोर्ट कर रहे हैं. 

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • बीबी ओटीटी का जल्द ही फिनाले होने वाला है
  • 6 कंटेस्टेंट्स फाइनल में पहुंचे हैं
  • 18 सितंबर को होगा ग्रैंड फिनाले

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो को खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. 18 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का ग्रैंड फिनाले है और इस दिन बीबी ओटीटी को अपना सबसे पहला विनर मिल जाएगा. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को ट्रॉफी जीतते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

टॉप 6 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स
बीते दिन संडे का वार एपिसोड में मूस जट्टाना को घरवालों से कम सपोर्ट मिलने की वजह से फिनाले से एक हफ्ते पहले ही आउट होना पड़ा. मूस के एविक्शन के बाद 6 कंटेस्टेंट्स टॉप 6 में पहुंच गए हैं. इनमें शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल, निशांत, राकेश बापट और दिव्या अग्रवाल का नाम शामिल है. अब इनमें से किस कंटेस्टेंट से सिर सजेगा बिग बॉस ओटीटी के विनर का ताज? ये सवाल फैंस समेत खुद कंटेस्टेंट के मन में भी चल रहा है. 

BB OTT: करण जौहर ने दिखाया शमिता शेट्टी को 'आईना', एक्ट्रेस बोलीं- राकेश ने तोड़ा मेरा दिल

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी के लिए कैसा महसूस करते हैं राकेश? नेहा भसीन को बताई दिल की बात 

ये हैं बीबी ओटीटी के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स
फिनाले वीक में तो 6 लोग पहुंच गए हैं. लेकिन अगर कंटेस्टेंट्स की जर्नी की बात करें तो निशांत भट्ट शुरुआत से गेम में सबसे ज्यादा फोकस बनाए हुए दिखे हैं. फैन फॉलोइंग की बात करें तो प्रतीक सहजपाल को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. निक्की तंबोली से लेकर गौहर खान समेत कई सेलेब्स प्रतीक को सपोर्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

शमिता शेट्टी ने भी शानदार गेम खेला है. उन्हें ट्रॉफी जीतने के स्ट्रॉन्ग दावेदार में से एक माना जा रहा है. नेहा भसीन प्रतीक संग अपनी केमिस्ट्री और अपने जोली नेचर से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. वहीं दिव्या अग्रवाल की बात करें तो वो पहले से ही रियलिटी शोज की क्वीन हैं. हालाकिं, बीबी ओटीटी में दिव्या अपने गेम में इतना खास नहीं कर पाई हैं. राकेश की जर्नी भी गेम के हिसाब से काफी फीकी रही है. अब देखने वाली बाते होगी बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement