
बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद से ही बिग बॉस 15 को लेकर कई सारी बातें की जा रही थीं. इस बार बिग बॉस बड़े बदलावों के साथ दस्तक देने जा रहा है. 15वें सीजन के पहले 6 हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होंगे. इसे करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे. इसके बाद जब शो टीवी पर टेलिकास्ट किया जाने लगेगा तो होस्ट की कमान सलमान खान फिर से संभाल लेंगे. फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस में कौन कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे. हाल ही में एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने कन्फर्म कर दिया है कि उन्हें BB15 से ऑफर आया है.
अभी बातचीत में हैं मायरा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मायरा मिश्रा ने कहा कि- 'मुझे बिग बॉस ओटीटी ऑफर हुआ था और मैं इसे लेकर अभी बिगबॉस के प्रोड्यूसर्स संग बातचीत में हूं. हालांकि अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है. अभी मैंने शो साइन नहीं किया है.' बता दें कि एक्ट्रेस भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने को इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे जरूर इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगी.
अध्ययन सुमन से हो चुका है ब्रेकअप
एक्ट्रेस मायरा मिश्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले कुछ समय से वे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई थीं. जब एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर अध्ययन सुमन की एक्स कहा गया तो वे गुस्सा गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें अध्ययन के नाम के साथ ना जोड़ा जाए और उन्हें वही कह कर बुलाया जाए जो उनका नाम है.
खतरों के खिलाड़ी: स्टंट के दौरान एक दूसरे के साथ आए राहुल वैद्य-अभिनव शुक्ला
ससुराल सिमर का में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पॉपुलर टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में नजर आएंगी. इस शो में उनके किरदार की एंट्री जल्द ही होने जा रही है. उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था और साथ में ये भी कहा था कि अगस्त में उनका ट्रैक शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से स्टोरी लाइन में काफी चेंज हुए थे इसलिए उनके किरदार की एंट्री जरा लेट से हो रही है.