Advertisement

Bigg Boss OTT: सीमा तापारिया से उर्फी बोलीं- घर के बाहर मेरे लिए रिश्ते देखिए, जीशान खान ने किया रिएक्ट

वेब सीरीज 'इंडियन मैचमेकिंग' फेम सीमा तापारिया हाल ही में टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर आईं. शो का इस बार 'कनेक्टेड रहिए' थीम है. इस मौके पर सीमा ने घर के अंदर जाकर सभी कनेक्शन्स से बात की. इस दौरान उर्फी जावेद और जीशान खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जीशान खान, उर्फी जावेद जीशान खान, उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • घर के अंदर आईं सीमा तापारिया
  • उर्फी जावेद ने रखी अपनी बात
  • जीशान ने किया रिएक्ट

वेब सीरीज 'इंडियन मैचमेकिंग' फेम सीमा तापारिया हाल ही में टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर आईं. शो का इस बार 'कनेक्टेड रहिए' थीम है. इस मौके पर सीमा ने घर के अंदर जाकर सभी कनेक्शन्स से बात की. इस दौरान उर्फी जावेद और जीशान खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

उर्फी ने सीमा के सामने रखी अपनी बात
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उर्फी जावेद, सीमा तापारिया से कहती नजर आ रही हैं कि बिग बॉस ओटीटी के घर के बाहर मेरे लिए रिश्ता ढूंढिए. सीमा इस पर पूछती हैं कि क्या आपको शो में कोई पसंद नहीं आया? इस पर उर्फी कहती हैं कि नहीं. सीमा इस पर जीशान से कहती हैं कि क्या बोल रही है यह? कोई नहीं समझ में आया इसको. जीशान कहते हैं कि नहीं समझ में आया होगा. 

सीमा दोनों को याद दिलाती हैं कि शो को शुरू हुए अभी केवल दो ही दिन हुए हैं. इस बात पर जीशान हंसते हुए कहते हैं कि पिक्चर अभी बाकी है. बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' इस बार फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. वूट ऐप पर यह शो छह हफ्तों तक टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके बाद टीवी पर यह प्रसारित होना शुरू होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. 

Advertisement

बिग बॉस OTT की सबसे ग्लैमरस कंटेस्टेंट हैं उर्फी जावेद, दिखेगा बोल्ड अंदाज

'बिग बॉस 15' में इस बार कई दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आए हैं. इसमें दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, जीशान खान, राकेश बापट, मूस जट्टाना, मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह, नेहा भसीन और निशांत का नाम शामिल है. पहले ही दिन इस शो में प्रतीक की बहस दिव्या और शमिता के साथ खाने को लेकर होती नजर आई. दिव्या को प्रतीक ने 'फेक' और 'बल्डी फूल' तक बता दिया. दोनों के बीच की लड़ाई काफी हद तक बढ़ती नजर आई, लेकिन बाद में दिव्या ने प्रतीक से बात करना बंद करना ही सही समझा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement