Advertisement

कभी नहीं देखा Bigg Boss, फिर क्यों नेहा भसीन ने शो में एंट्री को कहा Yes

शो की बात करें ये 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसे करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. शो 6 हफ्ते चलेगा. इस बार का बिग बॉस काफी क्रेजी होने वाला है. वूट पर 6 हफ्ते पूरे होने के बाद शो टीवी पर शिफ्ट होगा. यहां हमेशा की तरह सलमान खान शो को होस्ट करेंगे.

नेहा भसीन नेहा भसीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म सदस्य
  • स्टाइलिश है नेहा का अंदाज
  • करण जौहर करेंगे होस्ट

बिग बॉस ओटीटी में कई पॉपुलर सितारे एंट्री लेने वाले हैं. इनमें से एक हैं सिंगर भसीन. नेहा का नाम कंफर्म हो गया है. उनका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. नेहा का स्टाइलिश अवतार फैंस के बीच वायरल है. अब नेहा ने शो को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि किस चीज ने उन्हें ये शो करने के लिए कंवेंस किया.

Advertisement

बिग बॉस को लेकर नेहा ने किया रिएक्ट

न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा- ये आधा मजाक है और आधा नहीं. बिग बॉस पिछले 4 से 5 साल से मुझसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. उस समय मैं प्लेटफॉर्म से नहीं जुड़ी थी. मैं शो का एक भी एपिसोड नहीं देखा है, हालांकि, पिछले एक साल में इंस्टाग्राम पर मैंने कई क्लिप्स देखें हैं. एक सिंगर के तौर पर मैं कनेक्ट नहीं कर पाई. हां, जब मैंने टीम के साथ मीटिंग की, तो मुझे थीम पसंद आई.


कई बार बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी हैं माहिका शर्मा, रियलिटी शो पर उठाए सवाल

दुनिया की सबसे अमीर महिला म्यूजिशियन बनीं Rihanna , जानें किस बिजनेस से हुई अरबों की कमाई

 
आगे नेहा ने कहा-  मुझे लगता है कि जब आप शो बनाने वाले लोगों से बात करते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है...जिसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

नेहा ने खुद को फियरलेस पर्सन के तौर पर टैग किया. उन्होंने कहा- जब मैंने सोचना शुरू किया, तो मुझे लगा क्यों नहीं? ये एक एक्सपेरिमेंट है. और मैं हमेशा से निडर इंसान रही हूं. मैंने जिंदगी में एक्ट्रीम एक्सपेरिमेंटल स्टेप्स लिए हैं. 

शो की बात करें ये 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसे करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. शो 6 हफ्ते चलेगा. इस बार का बिग बॉस काफी क्रेजी होने वाला है. वूट पर 6 हफ्ते पूरे होने के बाद शो टीवी पर शिफ्ट होगा. यहां हमेशा की तरह सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement