Advertisement

BB OTT की ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रहीं दिव्या अग्रवाल, BF वरुण सूद संग काटा केक

दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद और रोडीज फेम एक्टर रणविजय सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिव्या की जीत के सेलिब्रेशन के वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल केक काटकर अपनों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं. 

दिव्या अग्रवाल दिव्या अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • दिव्या ने जीता बीबी ओटीटी
  • दिव्या मना रहीं जीत का जश्न
  • वरुण संग दिव्या ने काटा केक

रियलिटी शो क्वीन दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी की विनर बन गई हैं. शन‍िवार को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें सबको पीछे छोड़ते हुए दिव्या अग्रवाल ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद अब दिव्या अपनी जीत को अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद और करीबी दोस्तों और फैमिली के साथे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

Advertisement

जीत का जश्न मना रहीं दिव्या

दिव्या अग्रवाल के बॉयफ्रेंड वरुण सूद और रोडीज फेम एक्टर रणविजय सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिव्या की जीत के सेलिब्रेशन के वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल केक काटकर अपनों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं. 

वरुण सूद इंस्टाग्राम


Bigg Boss OTT: कौन हैं 'रियलिटी शो क्वीन' दिव्या अग्रवाल? जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब 

वरुण ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए अपनी लेडी लव के लिए लिखा- मुझे तुम पर गर्व है. वहीं, रणविजय सिंह भी वीडियो में दिव्या की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कई सारे दूसरे लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो दिव्या की जीत की खुशी का जश्न मना रहे हैं. 

रणविजय सिंह इंस्टाग्राम स्टोरी

दिव्या को मिली इतनी प्राइज मनी
दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस ओटीटी की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. अपनी जीत से दिव्या बेहद खुश हैं. शो में दिव्या की जर्नी काफी चुनौतीपूर्ण रही. उन्होंने बिना कनेक्शन के ही अपना गेम खेला है. उनकी किसी से दोस्ती भी नहीं हो पाई थी. हालांकि, फिर भी सभी मुश्किलों का सामना करते हुए दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 

Advertisement

बता दें कि टॉप 5 में राकेश बापट, शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट थे. प्रतीक बीबी 15 में शामिल होने के लिए खुद की विनर बनने की रेस से बाहर हो गए थे. चौथे नंबर पर राकेश रहे. तीसरे नंबर पर शमिता शेट्टी और शो के पहले रनरअप निशांत बने, जबकि सबको पीछे छोड़ते हुए दिव्या बिग बॉस ओटीटी की विनर बन गई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement