Advertisement

Divya Agarwal ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी 12' का ऑफर? जानें क्या है वजह

दिव्या अग्रवाल को लेकर ऐसी चर्चा थी कि वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा होंगी. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स दिव्या के फैंस को निराश कर सकती हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने खतरों के खिलाड़ी 12 के ऑफर को ठुकरा दिया है. आइए जानते हैं क्यों....

दिव्या अग्रवाल दिव्या अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • दिव्या अग्रवाल ने रिजेक्ट किया KKK12
  • रियलिटी शो की क्वीन हैं दिव्या

टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही दस्तक देने वाला है. शो को लेकर अभी से ही जबरदस्त बज बना हुआ है. कई पॉपुलर टीवी सेलेब्स के नाम शो को लेकर चर्चा में हैं. इन्हीं में से एक नाम रियलिटी शो की क्वीन और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल का भी है. 

एक्ट्रेस ने क्यों रिजेक्ट किया शो?

Advertisement

दिव्या अग्रवाल को लेकर ऐसी चर्चा थी कि वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा होंगी. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स दिव्या के फैंस को निराश कर सकती हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने खतरों के खिलाड़ी 12 के ऑफर को ठुकरा दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. हद से ज्यादा टाइल शेड्यूल होने की वजह से दिव्या अग्रवाल ने खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है. 

Cannes 2022: स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में 'ग्लैम डॉल' लगीं Hina Khan, कान्स में पहले लुक से बिखेरा जलवा 

ई टाइम्स को करीबी सूत्रों ने बताया-शो के मेकर्स के लिए दिव्या एक परफेक्ट नाम थीं, क्योंकि उनका एटीट्यूड पहले से ही डेयरडेविल टाइप का है. लेकिन बिजी शेड्यूल होने की वजह से उन्हें इस शो का ऑफर ठुकराना पड़ा. हालांकि, दिव्या ने अपनी डेट्स को अरेंज करने की काफी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई और उन्हें भारी मन के साथ इस शो को रिजेक्ट करना पड़ा. 

Advertisement

लड़की बन गई जेठालाल, वायरल हुआ वीडियो, ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो देख यूजर्स बोले- एक नंबर 

इन शोज में नजर आ चुकी हैं दिव्या
दिव्या अग्रवाल सबसे पहले एमटीवी के डेटिंग शो स्प्लिट्सविला में नजर आई थीं. इस शो के बाद उन्होंने एमटीवी का दूसरा रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस भी किया और शो की विनर भी बनीं. इस शो के बाद दिव्या बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं, शो में उन्होंने अपने दबंग एटीट्यूड और बिंदास नेचर से फैंस के दिलों को जीत लिया और शो के पहले सीजन की विनर बन गईं. 

इतने सारे रियलिटी शो में दिव्या का शानदार गेम देखने के बाद फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी शो में देखने के लिए सुपरएक्साइटेड थे. हालांकि, इस खबर ने दिव्या के फैंस को निराश कर दिया है. अब देखना होगा कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा बनते हैं और दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement